सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराई केजरीवाल की अंतरिम ज़मानत, अब करना होगा 23 अगस्त तक इंतजार

द लीडर हिंदी : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज 14 अगस्त को भी सुप्रीम कोर्ट से फौरी राहत नहीं मिल सकी है. सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को अंतरिम ज़मानत देने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने केजरीवाल की अंतरिम जमानत की मांग ठुकराते हुए सीबीआई को नोटिस जारी किया है. अब इस मामले में अगली सुनवाई 23 अगस्त को होनी है.बता दें मनीष सिसोदिया को दिल्ली शराब नीति मामले में जमानत मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल को उम्मीद थी कि उन्हें भी अदालत से राहत मिल सकती है.लेकिन अदालत ने राहत देने से इंकार कर दिया.

मिली जानकारी के मुताबीक सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सीबीआई को भी नोटिस जारी किया है.जस्टिस सूर्य कांत और उज्ज्वल भुयन की पीठ ने केजरीवाल की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी से कहा, “हम अंतरिम ज़मानत नहीं दे रहे हैं. हम नोटिस जारी करेंगे.”ये नोटिस केजरीवाल की क़ैद को बरकरार रखने वाले दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका के संबंध में जारी किया गया है.

सीबीआई को 23 अगस्त तक सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाख़िल करना है.अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले से जुड़े केस में 21 मार्च को ईडी ने गिरफ़्तार किया था. जेल में रहते हुए ही भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में उन्हें सीबीआई ने भी गिरफ़्तार किया था.https://theleaderhindi.com/politics-heats-up-in-kolkata-doctor-rape-case-nityanand-rai-takes-on-mamata-banerjee/ शराब नीति मामले में ही आम आदमी पार्टी (आप) नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को करीब 17 महीने बाद जमानत मिली है.इसी मामले में केजरीवाल जेल में बंद है.

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…