हमारे बारह फिल्म पर सुप्रीम रोक, एक्टर रज़ा मुराद ने कही बड़ी बात

0
30

द लीडर हिंदी: सुप्रीम कोर्ट ने अन्नू कपूर अभिनीत फिल्म ‘हमारे बारह’ की रिलीज पर रोक लगा दी है. ये फिल्म 14 जून को रिलीज होनी थी. मुंबई से लेकर बरेली तक फिल्म का विरोध हो रहा था. मुंबई में रज़ा एकेडमी के संस्थापक मुहम्मद सईद नूरी ने इस फ़िल्म को कश्मीर फ़ाइल्स की तरह एक वर्ग विशेष को टारगेट करने वाला बताया था. आरोप है कि फिल्म में कुरान की आयतों काे गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है. इस्लामी शिक्षाओं को नज़रअंदाज़ करके फिल्म में मुसलमानों के किरदार को बेहूदा तरीक़े से दिखाया गया है. फिल्म में बुर्क़ानशीन महिलाओं को भी दाग़दार दिखाने की हरकत की गई है.

फिल्म को लेकर अजहर बाशा तंबोली ने बंबई हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. याचिकाकर्ता का आरोप है कि फिल्म का टीजर इस्लामिक मान्यताओं और शादी शुदा मुस्लिम महिलाओं का अपमान करता है और अगर फिल्म को रिलीज किया गया तो यह संविधान के आर्टिकल 19(2) और आर्टिकल 25 का उल्लंघन होगा. फिल्म की रिलीज काे चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और संदीप मेहता की अवकाशकालीन पीठ ने बंबई हाईकोर्ट से याचिका पर जल्द से जल्द फैसला लेने को कहा है.

सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाते हुए कहा कि ‘हमने सुबह फिल्म का ट्रेलर देखा और ट्रेलर में सभी आपत्तिजनक डायलॉग अब भी मौजूद हैं।’ कोर्ट ने कहा कि “हमें पूरा विश्वास है कि सीबीएफसी, जो अधिनियम के तहत सौंपी गई वैधानिक संस्था है अपना काम करने में विफल रही है.” सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएफसी को समिति का चयन करने के निर्देश समेत सभी आपत्तियों को बॉम्बे हाईकोर्ट के समक्ष उठाने के लिए पक्षों के लिए खुला छोड़ दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने बम्बई हाईकोर्ट द्वारा याचिका का निपटारा किए जाने तक फिल्म रिलीज पर रोक लगा दी है.https://theleaderhindi.com/pm-modi-reached-italy-to-participate-in-g-7-conference-told-this-by-tweeting/