बरेली के इस्लामिया की छात्राएं…ग़ज़लगोई से लज़ीज़ खाने तक

0
51

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने पढ़ाई के बाद हुनर का मुज़ाहिरा किया. प्रोफ़सर वसीम बरेलवी के शहर में किसी ने गज़ल के अंदाज़-ए-बयां से तारीफ़ पाई तो बहुतों ने हाथों पर मेंहदी सजाकर दिखाया कि यह भी एक आर्ट है. शेफ़ बनकर लज़ीज़ केक बनाया तो टीचर के मुंह में पानी आ गया.

सजावटी पॉट ऐसे बने कि देखकर मेहमानों का दिल ललचाया घर को सजाने के लिए ले जाएं. ज़री नगरी कहलाने वाले बरेली के इस स्कूल में हाथ की कढ़ाई और सिलाई के भी शानदार नमूने देखने को मिले. समर कैंप के दौरान छात्राओं की तरबियत पर ज़ोर रहा, जिससे कि उनके अंदर शख़्सियत बनाने का जज़्बा पैदा किया जा सके.

कैंप के समापन पर जब उपनिदेशक माध्यमिक गजेंद्र कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे तो छात्राओं की बनाई गई चीजें देखकर उनके हुनर के क़ायल हो गए. वही छात्राओं की क़ाबलियत के डीडीआर भी क़ायल हो गए.उन्होंने अपने अल्फ़ाज़ में छात्राओं और उनकी प्रतिभा निखारने वाली टीचर्स का हौसला बढ़ाया.

https://theleaderhindi.com/karnataka-sex-scandal-prajwal-revanna-requests-court-not-to-conduct-media-trial/