
द लीडर हिंदी: बरेली के बारादरी थानाक्षेत्र में शनिवार दोपहर दो दर्दनाक हादसे हुए. पहले हादसे में स्कूल छात्र की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई. जबकि दूसरे हादसे में प्लाई बोर्ड के गट्ठर के नीचे दबकर दुकानदार की मौत हो गई.
पहला हादसा डोहरा रोड पर रुद्राक्ष अपार्टमेंट के सामने हुआ. बिथरी चैनपुर के गांव कचौली में रहने वाला 16 वर्षीय उदय प्रताप सिंह स्कूटी से डोहरा मोड़ की ओर से आ रहा था. अचानक सामने से इको कार आई तो उसकी स्कूटी का बैलेंस बिगड़ गया. इससे वो सड़क पर जा गिरा और बगल से गुजर रही ट्रैक्टर ट्राली के पहिये के नीचे उसका सिर आ गया. सिर बुरी तरह कुचलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद रोड पर अफरा-तफरी मच गई. वहीं, चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. पूरा हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
दूसरा हादसा बारादरी थाना क्षेत्र के हजियापुर में हुआ. पीली मिट्टी निवासी 17 वर्षीय मुहम्मद कफील की प्लाई बोर्ड की दुकान थी. शनिवार शाम कफील ई-रिक्शा पर प्लाई बोर्ड का गट्ठर लादकर दुकान से जा रहे थे. रास्ते में सड़क खराब होने की वजह से प्लाई बोर्ड खिसक गई. कफील सड़क किनारे खड़े होकर उसे ठीक करने लगे. तभी अचानक ई-रिक्शा पलट गया और कफील की प्लाई बोर्ड के गट्ठर के नीचे दबकर मौत हो गई. हादसे सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंच गए. कफील के परिजनों ने काूननी कार्रवाई और पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया.