बरेली में जोरदार प्रदर्शन, सैकड़ों की तादाद में लोग पहुंचे कलेक्ट्रेट

द लीडर हिंदी : देशभर में आज 21 अगस्त, 2024 को आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने भारत बंद का एलान किया है. यह एलान सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के विरोध में किया गया है,जिसमें एससी/एसटी आरक्षण के अंंदर उप-वर्गीकरण की अनुमति दी गई है.जिसके खिलाफ बुधवार को दलित-आदिवासी संगठनों ने 14 घंटे का भारत बंद बुलाया है. इसका असर राजस्थान, मध्य प्रदेश,पटना, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में देखने को मिला. वही यूपी के जिला बरेली में ‘भारत बंद’ का आह्वान तो बेअसर दिखाई दिया, लेकिन आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले हजारों लोग सड़कों पर उतर आए. भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी समेत तमाम संगठनों के लोगों ने सड़कों पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. दोपहर करीब साढ़े 12 बजे सैकड़ों प्रदर्शनकारी चौकी चौराहे पर बैठ गए. नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. यहां से कलक्ट्रेट पहुंचे.

इस दौरान जाम की स्थिति भी पैदा हो गई. प्रदर्शन में बसपा के नेता भी शामिल हुए. इसके अलावा भीम आर्मी जैसे संगठनों ने भी एक जुट होकर जोरदार प्रदर्शन किया. शहर के चौकी चौराहा पर भी प्रदर्शनकारियों ने बैठकर नारेबाजी की. कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया. यहां भी प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की.जिसकी वजह से जाम लगने लगा. जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने व्यवस्था संभाली.

प्रदर्शन खत्म हुआ तब जाकर जाम से थोड़ी राहत मिली.इधर सुरक्षा के लिहाज से कलेक्ट्रेट समेत शहर के प्रमुख चौराहों पर भारी फोर्स तैनात की गई थी. इससे पहले दामोदर स्वरूप सेठ पार्क में प्रदर्शनकारी जमा हुए.https://theleaderhindi.com/alert-of-heavy-rain-in-these-13-states-on-august-22/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

ईकोइल (ECOIL): पुराने जले खाद्य तेल से बायोडीजल तक, एक वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी ने शार्क टैंक इंडिया 4 में मचाई धूम

मुंबई- राजस्थान से शुरू हुई एक भारतीय कंपनी, ईकोइल (ECOIL), ने टीवी शो _शार्क टैंक इंडिया 4_ में अपनी अनोखी पहल से सबका दिल जीत लिया। पर्यावरण संरक्षण के लिए…

बरेली में 12वीं फेल बनकर घूम रहा था इंटेलीजेंस का डायरेक्टर, ऐसे फंसा

बरेली में इंटेलीजेंस नेटवर्क का डायरेक्टर बनकर घूमने वाले 12वीं फेल नटवरलाल को थाना प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।