चुनाव नतीजों से पहले झूम उठा शेयर बाजार, पढ़ें ये खबर

0
64

द लीडर हिंदी: लोकसभा चुनाव का असर शेयर बाजार में देखने को मिल रहा है. चुनाव नतीजों से एक दिन पहले शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 2777 पॉइंट की तेजी के साथ 76,738 के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी ने भी 808 पॉइंट की तेजी के साथ 23,338 का ऑल टाइम हाई बनाया.

बता दें शेयर बाज़ार सोमवार सुबह जबरदस्त उछाल के साथ खुला है.सेंसेक्स क़रीब दो हज़ार अंकों की बढ़त के साथ खुला है. वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग में करीब एक हज़ार अंकों की बढ़त के साथ खुला.शेयर बाज़ार में ये तेज़ी एग्ज़िट पोल्स के सामने आने के बाद देखी जा रही है.लोकसभा चुनावों के एग्जिट पोल्स में नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरी बार सत्ता में आने का अनुमान लगाया गया है. हालांकि विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया ने इन एग्ज़िट पोल्स को ग़लत बताया है और 295 सीटें जीतने की उम्मीद जताई है

हालांकि, बाद में बाजार अपनी ऊपरी स्तरों से थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 2,507 पॉइंट के तेजी के साथ 76,468 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 733 पॉइंट चढ़कर 23,263 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में तेजी और 5 में गिरावट रही.

लगभग 12 लाख करोड़ बढ़ी निवेशकों की वेल्थ
शेयर बाजार में आई इस तेजी से कारोबार के दौरान निवेशकों की वेल्थ लगभग 12 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई है. BSE का मार्केट कैप शुक्रवार को 4,12,12,881 करोड़ रुपए था जो आज यानी, 3 जून को कारोबार को दौरान बढ़कर 4,23,71,233 करोड़ रुपए पहुंच गया.बता दें आज सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए. सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी PSU बैंक में रही. यह 8.40% चढ़कर बंद हुआ. निफ्टी ऑयल एंड गैस 6.81% चढ़ा. रियल्टी सेक्टर में भी 5.95% की तेजी रही। मेटल और मीडिया सेक्टर 3% से ज्यादा चढ़े। निफ्टी ऑटो में 2.45% की तेजी रही.https://theleaderhindi.com/why-did-akasa-airlines-flight-make-emergency-landing-read/