द लीडर हिंदी : 1989 बैच के आईएफएस अधिकारी विक्रम मिश्री भारत के नए विदेश सचिव बने है. आज सोमवार से विक्रम मिसरी ने अपना कार्यभार संभाल लिया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नए विदेश सचिव विक्रम मिसरी को शुभकामनाएं दी हैं. विदेश मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “मैं उनके सफल कार्यकाल की कामना करता हूं.”विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने भी विदेश सचिव विक्रम मिसरी को शुमकामनाएं दी हैं.उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि नए विदेश सचिव का हार्दिक स्वागत है. साथ ही उनके सफल कार्यकाल को लेकर शुभकामनाएं दी गई हैं.केंद्र सरकार ने विक्रम मिसरी को भारत का नया विदेश सचिव बनाया है. जिन्हें 15 जुलाई से पद पर नियुक्त किया गया है. वह विनय क्वात्रा की जगह लेंगे.
विक्रम मिसरी का जन्म नवंबर 1964 को श्रीनगर में हुआ था. मिसरी प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल, मनमोहन सिंह और नरेंद्र मोदी के साथ भी काम कर चुके हैं. मिसरी इससे पहले विदेश मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय में भी काम कर चुके हैं.जनवरी 2022 में उन्हें भारत का उप राष्ट्रीय सुरक्षा सहालकार बनाया गया था. विक्रम मिसरी 2019 से 2021 तक चीन में भारत के राजदूत रह चुके हैं. इससे पहले म्यांमार में भी भारत के राजदूत रह चुके हैं.बतादें सरकार ने 28 जून को मिस्री की नियुक्ति की घोषणा की थी. क्योंकि 12 मार्च को स्वीकृत क्वात्रा का सेवा विस्तार 14 जुलाई को समाप्त हो गया था.