बेंगलुरु की विशेष अदालत ने राहुल गांधी को दी जमानत, बीजेपी ने लगाए थे ये आरोप

द लीडर हिंदी: बेंगलुरु की विशेष अदालत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ी राहत दी है.आज शुक्रवार 7 जून को राहुल गांधी को अवमानना मामले में बेल मिली है.पिछले साल विधानसभा चुनावों से पहले दिए गए विज्ञापन में राज्य की तत्कालीन भाजपा सरकार पर 2019-2023 के अपने शासनकाल के दौरान बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया गया था. राहुल गांधी आज बेंगलुरु अदालत में पेश हुए.जिसके बाद बेंगलुरु के एक स्पेशल कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अवमानना के एक मामले में ज़मानत दे दी है. ये मामला बीजेपी की कर्नाटक इकाई ने दर्ज कराया था.

पार्टी ने कांग्रेस की तरफ से 2023 के विधानसभा चुनावों से पहले अख़बारों को दिए गए उन विज्ञापनों के ख़िलाफ़ अदालत का दरवाजा खटखटाया था, जिनमें उसे भ्रष्ट कहा गया था.इससे पहले इसी केस में कर्नाटक के कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार और मुख्यमंत्री सिद्दारमैया को 1 जून को जमानत मिल चुकी थी. राहुल गांधी इस केस में चौथे ऐसे व्यक्ति थे जिनके ख़िलाफ़ बीजेपी ने अवमानना का मामला दर्ज किया था.राहुल गांधी के साथ कांग्रेस पार्टी, डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया था.बीजेपी की शिकायत में कहा गया था कि कांग्रेस ने बीजेपी पर ये आरोप लगाया था कि इसके नेताओं ने सीएम पद पर नियुक्ति के लिए 2500 करोड़ रुपये और मंत्री पद के लिए 500 करोड़ रुपये की कीमत तय कर दी थी.

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…