सपा ने जारी की 12 प्रत्याशियों की लिस्ट, रायबरेली से आरपी यादव को दिया टिकट

0
555

द लीडर | उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी ने 12 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में सपा ने रायबरेली से अदिति के खिलाफ आरपी यादव को मैदान में उतारा है. पिछले चुनाव में आरपी सिंह ने अदिति सिंह को जिताने के लिए पूरी ताकत लगा दी थी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आरपी यादव और अदिति सिंह के बीच कांटे का मुकाबला होने वाला है.


  • रायबरेली- आरपी यादव
  • चित्रकूट- अनिल प्रधान पटेल
  • मानिकपुर- वीर सिंह पटेल
  • प्रतापपुर- विजमा यादव
  • इलाहाबाद पश्चिम- अमरनात मौर्य
  • इलाहाबाद दक्षिण- रईश चंद्र शुक्ला
  • जैदपुर- गौरव रावत
  • हैदरगढ़- राममगन रावत
  • मटेरा- मो. रमजान
  • कैसरगंज- मसूद आलम खान
  • भिन्गा- इंद्राणी वर्मा
  • श्रावस्ती- मो. असलम राईनी

स्वामी प्रसाद मौर्या की बदली गई सीट 

योगी सरकार में मंत्री रहे और समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले स्वामी प्रसाद मौर्या की सीट बदल दी गई है. अब स्वामी प्रसाद मौर्या कुशीनगर की फाजिलनगर से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. पहले स्वामी प्रसाद मौर्या पडरौना विधानसभा सीट से लड़ने वाले थे. सरोजिनी नगर से अभिषेक मिश्रा और सिराथू से पल्लवी पटेल को टिकट दिया गया है.

यूपी में कब हैं चुनाव

गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होना है. 10 फरवरी को पहले चरण में पश्चिम उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा. जबकि दूसरे चरण में 14 फरवरी को 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान होगा. तीसरे चरण में 20 फरवरी को 16 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग होनी है. वहीं चौथे चरण में 23 फरवरी को राजधानी लखनऊ समेत 9 जिलों की 60 सीटों पर मतदान होगा. वहीं पांचवें चरण में 27 फरवरी को 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठवें चरण में 3 मार्च को 10 जिलों की 57 सीटों पर और अंतिम व सातवें चरण में 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान होगा. इन सभी वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here