Bareilly : नवाब मुजाहिद के भाई सपा नेता अयूब हसन का दिल्ली के मेदांता अस्पताल में इंतकाल

द लीडर : बरेली के प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखने वाले इंजीनियर अयूब हसन खान का दिल्ली के मेदांता अस्पताल में इंतकाल (निधन) हो गया है. कुछ दिन पहले तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मेदांता में भर्ती कराया गया था. जहां जुमे की रात को उन्होंने आखिरी सांसें लीं.

नवाब अयूब हसन खां कांग्रेस नेता नवाज मुजाहिद हसन खां के बड़े भाई हैं. नवाज मुजाहिद खां कांग्रेस के टिकट पर कैंट विधानसभा चुनाव लड़े थे. वहीं अयूब हसन खां के समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से अच्छे संबंध थे. कुछ लोग उन्हें अखिलेश का करीबी भी बताते हैं.

नवाब मुजाहिद हसन खां ने बताया कि देर शाम तक अयूब हसन खां को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से बरेली लाया जा रहा है. अयूब हसन के इंतकाल की खबर पर लोगों पर दुख जताया है.


दरगाह आला हजरत का प्रतिनिधि मंडल सीएम और राज्यपाल से मुलाकात के लिए पहुंचा लखनऊ


 

वहीं, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार के बेटे अतुल गंगवार का भी निधन हो गया है. अतुल के निधन से परिवार को गहरा धक्का लगा है. वह भगवत सरन गंगवार के बड़े बेटे थे. उनके निधन पर समाजवादी पार्टी के नेताओं व समर्थकों ने दुख जताया है.

 

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में टेक्सटाइल इंस्पेक्टर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग विभाग में तैनात टेक्सटाइल इंस्पेक्टर को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया।

बरेली में एथेनॉल प्लांट ब्लास्ट में घायल दो मजदूरों की मौत

यूपी के जिला बरेली में पिछले सोमवार को जिंदल ग्रुप के एथेनॉल प्लांट में ट्रायल के दौरान जोरदार धमाका हो गया था