कांवड़ यात्रा रूट विवाद पर सपा प्रमुख का तंज़, ”अगर इस व्यक्ति ने अपना नाम लिखा होता तो…

द लीडर हिंदी : योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के रास्ते पर दुकान मालिकों के नाम लिखने का आदेश जारी किया है. जिसका सख्ती से पालन करने को कहा गया है.और इस आदेश पर लगातार विवाद गरमाता जा रहा है. विपक्ष योगी सरकार पर निशाना साधे है. अब इस आदेश से जुड़ी ख़बरों पर समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज़ किया है .उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बारिश के कारण जलभराव में फँसे एक बाइक सवार युवक की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है, ”अगर इस व्यक्ति ने अपना नाम लिखा होता तो शायद कोई इसे बचाने आ जाता या फिर आकर भी नहीं आता…

वैसे जलभराव देखकर भ्रमित न हों, ये वीडियो गोरखपुर का नहीं है. जलभराव केवल गोरखपुर की नहीं, पूरे प्रदेश की समस्या है.’’उन्होंने आगे लिखा है,’’ कोई है? विशेष टिप्पणी: इस वीडियो को देखकर कुछ राजनीतिक विशेषज्ञ कह रहे हैं कि ये व्यक्ति भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं का प्रतीक है, जो ये नहीं समझ पा रहा है कि संगठन की तरफ़ हैंडल मोड़ें या फिर सरकार की तरफ़.’’यूपी में मुजफ़्फ़रनगर पुलिस ने पहले कांवड़ यात्रा के रूट पर पड़ने वाले दुकान, रेस्तरां और ढाबा मालिकों को अपना नाम डिस्प्ले करने का आदेश दिया था.हालांकि जिला पुलिस ने बाद में कहा था कि ये स्वैच्छिक है.समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी समेत कई विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं.बीजेपी की सहयोगी पार्टियों ने भी इसका विरोध किया है.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

ईकोइल (ECOIL): पुराने जले खाद्य तेल से बायोडीजल तक, एक वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी ने शार्क टैंक इंडिया 4 में मचाई धूम

मुंबई- राजस्थान से शुरू हुई एक भारतीय कंपनी, ईकोइल (ECOIL), ने टीवी शो _शार्क टैंक इंडिया 4_ में अपनी अनोखी पहल से सबका दिल जीत लिया। पर्यावरण संरक्षण के लिए…

बरेली में 12वीं फेल बनकर घूम रहा था इंटेलीजेंस का डायरेक्टर, ऐसे फंसा

बरेली में इंटेलीजेंस नेटवर्क का डायरेक्टर बनकर घूमने वाले 12वीं फेल नटवरलाल को थाना प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।