द लीडर हिंदी : लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जहां प्रधानमंत्री मोदी ने हुंकार भरी. वही दूसरी तरफ आज जयपुर में कांग्रेस ने 2024 का चुनावी बिगुल फूंका. कांग्रेस ने आज शनिवार को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडिम में रैली की. इस रैली में कांग्रेस पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला. सोनिया गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह देश कुछ लोगों की जागीर नहीं है. देश से बड़ा कोई नहीं हो सकता है.
लेकिन दुर्भाग्य से आज हमारे देश में ऐसे नेता सत्ता में विराजमान हैं. जो लोकतंत्र का चीरहरण कर रहे हैं. आज लोकतंत्र खतरे में हैं. लोकतांत्रिक संस्थाओं को बर्बाद किया जा रहा है. हमारे संविधान को बदलने की कोशिश की जा रही है. ये सब तानाशाही है और हम सब इसका जवाब देंगे.
सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला बोला और कहा कि खुद को महान मानकर मोदी देश और लोकतंत्र की मर्यादा का चीरहरण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज हमारे देश का लोकतंत्र खतरे में है. इतना हीं नहीं आज देश का संविधान को बदलने के लिए षडयंत्र रचा जा रहा है. पूरे तंत्र यानी सिस्टम में डर बताया जा रहा है. राजस्थान के जयपुर जिले के विद्याधर नगर में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित कर रही सोनिया गांधी शनिवार को पीएम मोदी पर लगातार हमलावर दिखाई . मिली जानकारी के मुताबीक जयपुर रैली में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी व राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी इस दौरान मौजूद रहे.
रैली में बोली प्रियंका- वादे तो किए लेकिन पूरे नहीं किए
रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि घोषणा पत्र को हमने न्याय पत्र का नाम दिया है ताकि ये स्पष्ट हो कि ये सिर्फ घोषणाओं की एक सूची नहीं है जिन्हें हम चुनाव के बाद भूल जाएंगे. ये एक संघर्ष की आवाज है, इस देश की आवाज है जो आज न्याय मांग रही है. आज बेरोजगारी चरम पर है बेरोजगारी दूर करने के लिए सरकार ने क्या किया?…वादे तो किए लेकिन पूरे नहीं किए.