TMC में वापस जाना चाहती हैं सोनाली गुहा, कहा- ‘दीदी’ आपके बिना जी नहीं पाऊंगी, BJP में जाना मेरी गलती

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाली पूर्व विधायक सोनाली गुहा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर पार्टी छोड़ने के लिए माफी मांगी है। और वापस पार्टी में शामिल करने की अपील की है.

यह भी पढ़े: नकली सैनिटाइजर से सावधान! मेथेनॉल पहुंचा रहा आपकी आंखों को नुकसान

सोशल मीडिया पर साझा किया पत्र

सोनाली गुहा ने अपने इस पत्र को सोशल मीडिया पर भी साझा किया है. उन्होंने कहा कि, मैं यह टूटे हुए दिल के साथ लिख रही हूं कि मैंने भावनाओं में बहकर किसी दूसरी पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया था और मैं वहां रहने के लिए खुद को तैयार नहीं कर पाई.

‘मैं आपके बिना नहीं जी सकूंगी’

उन्होंने कहा कि, जिस तरह से मछली जल के बाहर नहीं रह सकती है, ठीक उसी तरह से मैं भी आपके बिना नहीं रह सकती हूँ ‘दीदी’ . मैं माफी मांगती हूँ और अगर आप मुझे माफ नहीं करती हैं तो मैं जी नहीं पाऊंगी. मुझे वापस आने दें और अपने स्नेह की छांव में जीवन बिताने का मौका दें.

यह भी पढ़े: CBSE 12वीं के एग्जाम को लेकर आज रक्षा मंत्री, शिक्षा मंत्री समेत बड़े नेताओं की हाई लेवल बैठक

उन्होंने मेरा इस्तेमाल करने की कोशिश की और मुझे दीदी को बदनाम करने के लिए कहा, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकती थी.

‘व्यक्तिगत रूप से मिलने की कोशिश करूंगी’

गुहा ने कहा कि वो अपनी घर वापसी के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्दी से मिलने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से दीदी से मिलने की कोशिश करूंगी. लेकिन वह सीएम हैं, ऐसे में ये जरूरी नहीं कि जब आप मिलने का वक्त मांगे तो आपको फौरन समय मिल जाएगा.

यह भी पढ़े: कनपुर आईआईटी की बड़ी खोज, कोरोना-ब्लैक फंगस को हवा में ही खत्म कर देगा एयर प्यूरीफायर

इसलिए मैं जल्द ही उनके घर मिलने जाऊंगी. गौरतलब है कि गुहा 4 बार विधायक रह चुकी हैं और उन्हें किसी दौरान मुख्यमंत्री का ‘साया’ माना जाता था. इस बार उन्हें तृणमूल कांग्रेस से टिकट नहीं मिला था, जिसके बाद वह बीजेपी में शामिल हो गई थीं.

indra yadav

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…