बेटे लव ने किया अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की बीमारी का बड़ा खुलासा, बताई ये वजह

द लीडर हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न बीते कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को एक्टर जहीर इकबाल से शादी की है.जिसके बाद खबर मिल रही थी कि शादी के बाद शत्रुघ्न सिन्हा अपने घर के डाइनिंग रूम में गिर गए थे. चोट आने के बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.उनके बिगड़े हुए स्वास्थ्य को लेकर उनके प्रशंसक काफी चिंतित हैं.वही शत्रुघ्न की बीमारी के बीच दावा किया गया था कि वह 25 जून को अपने डाइनिंग हॉल में फिसल गए थे और उनकी पसलियों में चोट लग गई थी. कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि अभिनेता की सर्जरी हुई है. वहीं, सोनाक्षी और जहीर को कुछ दिनों पहले कोकिलाबेन अस्पताल में से बाहर निकलते हुए भी देखा गया था, जिससे सोनाक्षी के गर्भवती होने की अफवाहों को हवा मिली थी. लेकिन अब इन तमामल खबरों के बीच बेटे लव का बड़ा अपडेट दिया है. लव के खुलासे के बाद सभी अफवाहों पर लगाम लग गई है.शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा ने अपने पिता के अस्पताल में भर्ती होने की खबर की पुष्टि की. और उनकी हालत के बारे में जानकारी दी.लव ने बताया कि उनके पिता को कुछ दिनों से वायरल फीवर और कमजोरी थी, इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बेटे ने लव ने किया अभिनेता की बीमारी का खुलासा
बता दें शत्रुघ्न सिन्हा के अस्पताल में भर्ती होने के कारण उनके प्रशंसक काफी चिंतित हैं और वे अभिनेता के स्वास्थ्य संबंधी अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. अब, शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा ने अपने पिता के अस्पताल में भर्ती होने की खबर की पुष्टि की और उनकी हालत के बारे में जानकारी दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लव ने बताया कि दिग्गज अभिनेता को कुछ दिनों से वायरल फीवर और कमजोरी थी, इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने कहा, ‘मेरे पिता को तेज बुखार था और हमने उन्हें अस्पताल ले जाने का फैसला किया ताकि वह ठीक हो सकें और हम उनकी सालाना जांच भी करवा सकें.

शत्रुघ्न की पसलियों में चोट की खबर मिली थी.
आपको बताते चले कि इससे पहले रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि शत्रुघ्न सिन्हा अपने डाइनिंग रूम में फिसल के गिर गए थे, जिसके कारण उनकी पसलियों में चोट आ गई थी. शत्रुघ्न सिन्हा को अपनी पसलियों में दर्द महसूस होने पर परिवार के लोगों ने कथित तौर पर सर्जरी करवाई.

बेटे ने किया सर्जरी की खबरों का खंडन
वही लव सिन्हा ने पिता शत्रुघ्न की सर्जरी की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि वह किसी भी तरह की सर्जिकल प्रक्रिया से नहीं गुजरे हैं. लव के इस खुलासे से सभी तरह की अफवाहों पर अब लगाम लग चुकी है. लव ने बातचीत में कहा, ‘मैं हर दिन अस्पताल जा रहा हूं, इसलिए मैं आपको बता सकता हूं कि कोई सर्जिकल प्रक्रिया नहीं थी.

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…