कहीं कड़कड़ाती ठंड का सितम…कहीं खिली धूप का करम, मौसम बदल रहा करवट

0
45

द लीडर हिंदी: उत्तर भारत में सर्दी का सितम लगातार जारी. कहीं बदन को गला देने वाली कड़कड़ाती ठंड पड़ रही है. तो कहीं कोहरे ने कोहराम मचा कर रखा है. कई राज्यों में ठंड और कोहरे का शिकार बनें हुए है. वही उत्तर भारत में धूप की आंख-मिचौली चल रही है. पिछले कुछ समय से सर्दी का सितम झेल रहे पंजाब और हरियाणा में भी पारा सामान्य के करीब पहुंच गया है.

सोमवार सुबह दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.पहाड़ी क्षेत्रों में वर्फबारी हो रही है.देश की राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्य इस समय कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा छाया हुआ हैं.

सम विभाग के ताजा जानकारी के अनुसार अगले तीन दिनों तक जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा से लेकर बिहार तक कहीं हल्का तो कहीं घना कोहरे का असर देखने को मिलेगा.इतना ही नहीं, आईएमडी ने इसे लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया है.

उत्तर भारत में धूप की आंख-मिचौली
वही उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण सर्दी और कोहरे के बीच सूरज की आंख मिचौली चल रही है. एक दिन चटक धूप खिल रही है तो उसके अगले दिन कोहरा कहर बरपा रहा है. लगभग एक हफ्ते से यह देखने को मिल रहा है. वही रविवार को दिन में धुंध और कोहरे के बाद सोमवार को चटक धूप खिली. मंगलवार को भी धूप देखने को मिली. जिसकी वजह से लोगों को थोड़ी राहत भी मिली.

बतादें धूप से बर्फीली ठंड से कुछ राहत तो मिली, लेकिन जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी से ज्यादातर इलाकों में गलन भरी ठंड महसूस की गई. न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि हुई है और 7-10 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा से लेकर बिहार तक अगले तीन दिनों तक कहीं हल्का तो कहीं घना कोहरा छाया रहेगा. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के आसपास के मैदानी इलाकों में 30 जनवरी से 4 फरवरी तक बारिश की भी संभावना है.

30 जनवरी से 4 फरवरी तक बारिश की भी संभावना
राजधानी दिल्ली-एनसीआर में आज यानी मंगलवार (30 जनवरी) को सुबह-सुबह कोहरा देखने को मिला. मौसम विभाग ने कहा कि बुधवार को दिल्ली में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. यह असर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से ही देखने को मिलेगा. IMD ने दिल्ली में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

कोहरे से यातायात,परिचालन, प्रभावित
दिल्ली एयरपोर्ट पर सोमवार को कोहरे के कारण करीब 30 उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ, इतना ही नहीं 50 ट्रेनें देरी से दिल्ली पहुंचीं. इस बीच मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में कोहरा कम होगा. आज के मौसम की बात करें तो दिन में मौसम साफ रहने और शाम को बादलों की आवाजाही शुरू होने की उम्मीद है.

मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना
29 जनवरी को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और 30 जनवरी से 4 फरवरी तक आसपास के मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है. जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में रविवार से बर्फबारी जारी है और सोमवार को भी यहां बारिश देखी गई.सोमवार को धूप निकलने के बाद पंजाब और हरियाणा में पारा सामान्य के करीब पहुंच गया है।