अब दूसरी खुराक के लिए ऑनलाइन बुकिंग की जरूरत नहीं, सीधे वैक्सीन सेंटर पर जाकर ले सकेंगे दूसरी डोज

0
272

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान के तहत दूसरी खुराक लेने वाले लोगों को स्लॉट बुकिंग की जरूरत नहीं है। कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कराके टीका लिया जा सकेगा। वहीं जो लोग पंजीकरण नहीं करा पाएंगे उन्हें टीकाकरण केंद्र पर भी प्रक्रिया पूरी कर टीका दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: UP के पूर्व सीएम कल्याण सिंह की हालत नाजुक, जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया

वहीं, पहली खुराक के लिए स्लॉट बुकिंग के अनुसार टीका दिया जा रहा है। वॉक इन अभियान के तहत केंद्र पर आने वाले लोगों को 100-500 टीके दिए जा रहे हैं।

वॉक इन टीकाकरण को बढ़ाया जा सकता है

स्वास्थ्य विभाग जल्द ही वॉकइन टीकाकरण को बढ़ा सकता है। टीके की उपलब्धता के अनुसार इसे कम या अधिक किया जा रहा है। पहली खुराक के लिए स्लॉट बुक करने वाले लोगों को टीका लगाया जाना पक्का है, लेकिन वॉक इन अभियान के तहत आने वाले लोगों को टीका लेने के लिए केंद्र पर पहले पहुंचना होगा।

यह भी पढ़ें: UP Assembly Election 2022 : भागीदारी संकल्प मोर्चा के ‘फैसले’ पर समाजवादी पार्टी से गठबंधन को राजी ओवैसी

वॉक इन के तहत एक घंटे में ही टीका खत्म हो जाता है। ऐसे में इसके बाद पहुचंने वाले लोगों को वापस लौटना पड़ता है। एक महीने पहले के मुकाबले टीकाकरण में कमी आई है।

पिछले महीने एक दिन में 22 हजार से लेकर 24 हजार तक टीके लगाए गए थे, लेकिन अब यह संख्या 10 हजार के आस पास सिमट कर रह गई है। शासन से टीके की उपलब्धता के अनुसार लोगों की संख्या का निर्धारण एक दिन पहले कर लिया जाता है। जिसके आधार पर सबसे पहले स्लॉट बुकिंग कराने वाले लोगों को प्राथमिकता दी जाती है।

यह भी पढ़ें: प्रिया मलिक ने विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, ओलम्पिक का मच गया शोर

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि, लोगों को प्रतिदिन 40 या इससे अधिक केंद्रों पर टीका लगाया जा रहा है। उपलब्धता के अनुसार टीके दिए जा रहे हैं।

11 हजार से अधिक लोगों ने लगवाया टीका

कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को 11, 138 लोगों ने टीका लगवाया। जिले के 41 सरकारी केंद्रों पर 6727 लोगों ने पहली खुराक ली। वहीं 4411 लोगों ने दूसरी खुराक ली।

यह भी पढ़ें: CICSE बोर्ड ने घोषित किए 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे, मेरिट लिस्ट नहीं हुई जारी

जुलाई महीने से आयु के अनुसार टीकाकरण बंद कर दिया गया है। अब उम्र के अनुसार आयुवर्ग के बजाय सभी को एक वर्ग में रखा गया है। जिससे टीके का निर्धारण नहीं करना पड़ रहा। पहली और दूसरी खुराक के अनुसार टीके दिए जा रहे हैं।

पहले आयुवर्ग के अनुसार टीकों का बंटवारा किया जाता था। जिससे कई आयुवर्ग में टीके बच जाते थे, तो कई में कम पड़ जाते थे। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। वहीं अलग-अलग आयुवर्ग के अनुसार शासन को टीकाकरण की रिपोर्ट भेजी जाती थी।

यह भी पढ़ें: UP में 24 घंटे में मिले सिर्फ 42 नए केस, इन 11 राज्यों से आने वालों पर पैनी नजर

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here