
द लीडर : यूपी के सीतापुर (Sitapur) की घटना है. महंत बजरंग मुनि (Bajrang Muni) मुस्लिम औरतों के बलात्कार की धमकी देता है. वो भी पुलिस सुरक्षा में. नफ़रती भाषण देते वक्त़ महंत को क़ानून डर रहा न पुलिस को अपने फ़र्ज का ख़्याल. 5-6 दिन तक ज़िले के वरिष्ठ पुलिस अफसर भी इस डरावनी घटना को नज़रंदाज किये रहे. लेकिर गुरुवार को जब ये वीडियो वायरल हुआ. और देश भर से थू-थू हुई होने लगी, तो पुलिस हकरत में आई. और जांच कर कार्रवाई की बात कही जा रही है. (Sitapur Muslim Women Threat)
घटनाक्रम 2 अप्रैल का है. बजरंग मुनि खैराबाद की बड़ी संगत में महंत है. 2 अप्रैल को हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य पर देश के अलग-अलग हिस्सों में जुलूस-रैलियां निकालीं गईं. खैराबाद में बजरंगत मुनि की अगुवाई में जुलूस निकला. ये जुलूस जब मुस्लिम इलाके में एक मस्जिद के पास पहुंचा, तो महंत ने अपना संबोधन शुरू किया.
I wonder what the psyche of those cheering him is?
Which person in his/her sane mind cheers r@p€ threats? https://t.co/TSFkT5wDL7— Rana Safvi رعنا राना (@iamrana) April 8, 2022
इस दौरान बजरंग मुनि अपने संबोधन में कहता है कि, ”मैं बहुत प्यार से समझा दे रहा हूं. अगर तुमने कोई हिंदू लड़की छेड़ी. तो मैं खुलेआम तुम्हारी बहू-बेटियों को उठाकर बलात्कार करूंगा.”
इसे भी पढ़ें-यूपी : बलात्कार के आरोप में बंद आसाराम के आश्रम से 14 साल की लड़की की लाश बरामद
जब बजरंग मुनि ये बोलता है, तब उसकी गाड़ी पर 2 पुलिसकर्मी खड़े नज़र आते हैं, जो सुरक्षा में हैं. ठीक उसी दरम्यान एक पुलिस अधिकारी भी आकर बजरंग मुनि से बात करते देखा जाता है. लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस बाबा को टोकने, रोकने की हिमाकत नहीं करती. (Sitapur Muslim Women Threat)
वीडियो में बाबा ने मुसलमाना और उनकी महिलाओं को लेकर जो भाषा इस्तेमाल की है. वो वाकई घिनौनी और डरावनी है. ख़ासकर तब, जब नवरात्र के दरम्यान ये घिनौनी वारदात हुई और इस पर बहुसंख्यक समाज का एक बड़ा हिस्सा ख़ामोश है. बहरहाल, इस मामले में यूपी पुलिस सीतापुर पुलिस को जांच कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है.
इस घटनाक्रम को लेकर सामाजिक, मानवाधिकार संगठनों ने सरकार और पुलिस से कठोर कार्रवाई की मांग उठाई है. दरअसल, हाल ही में गुजरात में एक सभा हुई थी. वहां भी ऐसी तरह की हिंसक और बलात्कार की धमकी वाले बयान सामने आए थे. इससे पहले भी लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं. (Sitapur Muslim Women Threat)