सेरेना विलियम्स ने टेनिस से ली विदाई, मैच के बाद हुईं इमोशनल

The leader Hindi:  अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स यूएस ओपन 2022 के तीसरे राउंड में हारकर बाहर हो गई हैं. ऑस्ट्रेलिया की अजला टॉमलीजेनोविच ने उन्हें 7-5, 6-7(4), 6-1 से शिकस्त दी. इसी के साथ उनका चमकदार टेनिस करियर भी खत्म माना जा रहा है. पूरी-पूरी संभावना है कि यूएस ओपन का यह मुकाबला उनके करियर का फेयरवेल मैच साबित होगा.

दरअसल, पिछले महीने की शुरुआत में सेरेना ने टेनिस से रिटायर होने के संकेत दिए थे. उन्होंने कहा था कि वह टेनिस से दूरी बना रही रही हैं. ऐसे में माना जा रहा था कि यूएस ओपन के बाद वह टेनिस से संन्यास ले लेंगी. टेनिस कोर्ट में लगभग डेढ़ साल से पूरी तरह फ्लॉप रहने के बाद सेरेना ने यह बात कही थी. पूर्व नंबर-1 खिलाड़ी सेरेना पिछले 450 दिन में केवल एक मैच जीत पाई थीं. उनकी रैंक भी लगातार गिरते हुए 605 पर पहुंच गई थी.
हालांकि, यूएस ओपन 2022 में सेरेना ने दमदार शुरुआत की. उन्होंने पहले और दूसरे राउंड में अपने से बेहतर खिलाड़ियों को तक हरा दिया . पहले मैच में सेरेना ने डांका कोविनिच को 6-3, 6-3 से हराया था. इसके बाद दूसरे राउंड में उन्होंने वर्ल्ड नंबर-2 एनेट कोंतावेत को शिकस्त दी.

 

तीसरे राउंड में हार के बाद सेरेना ने जिस तरह से फैंस का अभिवादन किया, उस हिसाब से उनका रिटायरमेंट तय माना जा रहा है. सेरेना ने कहा, ‘सभी को शुक्रिया. आप सभी अमेजिंग हैं. थैंक्यू पापा, मैं जानती हूं, आप देख रहे होंगे. थैंक्यू मम्मी. मैं यहां आप सभी को थैंक्यू कहना चाहती हूं, जो दशकों से मेरे साथ खड़े रहे हैं. यह सब मेरे माता-पिता के साथ शुरू हुआ था. मैं उनकी शुक्रगुजार हूं. मैं नहीं जानती, शायद यह खुशी के आंसू हैं.’

सेरेना विलियम्स की गिनती टेनिस जगत की महान खिलाड़ियों में होती है. उन्होंने अपने करियर में 23 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीते हैं. सेरेना ने 1995 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी. पिछले 27 साल से वह लगातार टेनिस खेल रही हैं. ओपन एरा में वह महिला और पुरुष खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा सिंगल ग्रैंड स्लैम जीतने वाली टेनिस खिलाड़ी रही हैं.

 

यह भी पढ़े-

Related Posts

अब जेल जाने से बचे आज़म ख़ान के बड़े बेटे अदीब, बीवी और बहन

आज़म ख़ान के बड़े अदीब आज़म ख़ान, बीवी डॉ. तज़ीन फ़ात्मा और बहन निघत अख़लाक़ जेल जाने से बच गई हैं. तीनों ने कोर्ट में सरेंडर किया. जहां से उन्हें अंतरिम ज़मानत मिल गई है.

राजधानी एक्सप्रेस में टीटीई और वेंडरों ने एनआरआई परिवार को पीटा, 6 घायल

राजधानी एक्सप्रेस में बुधवार तड़के सुविधा शुल्क नहीं देने पर टीटीई और वेंडरों ने मिलकर परिवार को जमकर पीटा.