आगरा में ताजमहल के पास एक मस्जिद में मिली युवती की अर्धनग्न लाश, शरीर पर चोटों के निशान

द लीडर हिंदी: उत्तर प्रदेश में दुष्कर्म के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे है. ताज़ा मामला सामने आया है ताजनगरी आगरा का. जहां ताजमहल के पूर्वी गेट के पास एक मस्जिद परिसर में रविवार 25 वर्षीय युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया.शुरुआती जानकारी के मुताबिक युवती का चेहरा पत्थर से कुचलने के बाद हत्या की गई है.वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने जांच शुरू कर दी है. फिलहाल युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है.वही टीम पहचान करने के कोशिश में लगी हुई है.

बतादें दोपहर करीब पौने तीन बजे नमाज को पहुंचे लोगों ने परिसर में युवती का अर्ध नग्न शव देखा तो हाेश उड़ गए.युवती से दुष्कर्म की आशंका जताई गई है.जानकारी के मुताबीक हत्यारे ने भारी किसी चीज से युवती के चेहरे पर प्रहार करके उसकी हत्या की है.

युवती की पहचान नहीं हो सकी है. आशंका है कि हत्यारा युवती का परिचित रहा होगा. उसे यहां पर लाकर दुष्कर्म के बाद पकड़े जाने के डर से उसकी हत्या कर दी.वही पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से हत्यारे का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है.युवती सफेद सलवार और चेकदार कमीज पहने है.वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है और मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.