द लीडर हिंदी : वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा के संन्यास लेने के बाद पहली बार मैदान पर उतरी युवा भारतीय टीम के हौसले तब टूट गए जब उसे जिम्बाब्वे ने हरा दिया. रियान पराग, ध्रुव जुरेल और अभिषेक शर्मा अपना टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू कभी याद नहीं रखना चाहेंगे. क्योकि जोरदार गेंदबाजी के बाद भारत की बैटिंग फ्लॉप हो गई. ऐसे में उन खिलाड़ियों के होसलों को याद किया जाएगा जिन्होंने वर्ल्ड देश को दिलाया है.बरहाल फिर से जीत के हौसलों को लेकर मैदान में उतरी भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच पाँच टी 20 मैंचों की क्रिकेट सिरीज़ का दूसरा मैच आज खेला जाएगा.
हरारे में शनिवार को खेले गए पहले मैच में मेज़बान ज़िम्बाब्वे ने भारत को 13 रनों से हरा दिया था. दोनों देशों ने अब तक 9 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं. जिसमें भारतीय टीम ने 6 बार और ज़िम्बाब्वे ने तीन बार जीत दर्ज की है. शनिवार को पहली बार ज़िम्बाब्वे ने भारतीय टीम को ऑलआउट कर दिया था. 116 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 102 रनों पर ढेर हो गई. भारतीय टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी.हरारे में खेले गए पहले मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया था. ज़िम्बाब्वे की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुक़सान पर 115 रन बनाए. भारत की तरफ़ से रवि बिश्नोई ने 4 ओवरों में 13 रन देकर 4 विकेट लिए.आपको बताते चले कि पांच मैच की सीरीज का पहला मैच तो छह जुलाई को हो गया. अब दूसरा मैच आज यानी सात जुलाई को खेला जाएगा. तीसरा टी-20 मैच 10 जुलाई को होगा, इसके बाद लगातार दो दिन यानी 13 और 14 जुलाई को आखिरी दो टी-20 मैच खेले जाएंगे.