Bareilly में बीच सड़क हैवानियत करता रहा रिंकू | Bareilly | Crime | Police

0
13

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में एक के बाद एक चौंकाने और सनसनी फैलाने वाली वारदात हो रही हैं. प्लॉट पर क़ब्ज़े के लिए दिनदहाड़े सरेआम फायरिंग का चर्चा बना ही हुआ है, शाही में उधार के पैसे वापस नहीं करने पर महेंद्र ने ओमशंकर को तेज़ रफ़्तार वाहन के आगे धक्का दे देकर मार डाला था. अब बारादरी थाने के इलाक़े में वनखंडीनाथ मंदिर मार्ग पर बेहद दुस्साहसिक वारदात हुई है. मोमेज़ बेचने वाले रिंकू ने मामूली कहासुनी के बाद शफ़ीक़ नाम के युवक पर धारदार हथियार चला दिया..