सीरिज का दूसरा वनडे कल, दोनों टीमों में ये हो सकते हैं बदलाव

0
342
Navdeep Saini to Make Debut

द लीडर. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरिज का दूसरा डे-नाइट मैच आज-शुक्रवार को खेला जाएगा. जब दोनों टीमें मैदान पर उतरेंगी तो कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. निगाहें भारतीय टीम पर रहेंगी. टी-20 में शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है. फैन्स टी-20 की तरह की उनसे वनडे में रनों की बरसात की उम्मीद कर रहे हैं.

श्रेयस अय्यर के पहले वनडे में क्षेत्ररक्षण के दौरान घायल होकर बाहर हो जाने से सलेक्टर्स को उनकी जगह किसी अन्य बल्लेबाज का चयन करना है. सूर्यकुमार का दावा मजबूत दिख रहा है. वैसे लाइन में विकेट कीपर ऋषभ पंत भी हैं. चोटिल उपकप्तान रोहित शर्मा भी दूसरा वनडे खेल पाएंगे या नहीं, संदेह बना हुआ है. वह नहीं खेलते, तब शुभमन गिल भारत की तरफ से शिकर धवन के साथ पारी की शुरुआत के लिए आ सकते हैं.

क्रुणाल की रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी और कृष्णा की शानदार गेंदबाजी से भारत ने इंग्लैंड को 66 रन से हराया

माना यह भी जा रहा है कि पहले वनडे में महेंगे साबित हुए कुलदीप यादव दूसरे वनडे में बाहर बैठाए जा सकते हैं. उनके स्थान पर युजवेंद्र चहल को मौका मिलने की संभावना है. बतौर तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का टीम में बना रहना तय लग रहा है. पहले वनडे में चार विकेट चटखाने से उनका दावा मजबूत है. पेसर में कोई बदलाव होता फिलहाल नहीं दिख रहा है. भुवनेश्वर कुमार के अलावा शर्दुल ठाकुर और हार्दिक पांड्या टीम में शामिल रहेंगे.

भारतीय टीम की निगाहें दूसरा वनडे जीतकर तीन मैचों की सीरिज पर कब्जा जमाना होगा, जबकि इग्लैंड टीम सीरिज में बने रहने के लिए किसी भी सूरत में मैच गवांना नहीं चाहेगी. ऐसे में दर्शकों को रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. इंग्लैंड की परेशानी कप्तान इयोन मोर्गन और बल्लेबाज सैम बिलिंग्स की चोट बढ़ा रही है. वे मैदान पर नहीं उतरते तब इग्लैंड टीम में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा.

स्पीड स्टार कृष्णा बने भारतीय टीम का हिस्सा, शमी और बुमराह को आराम

दोनों टीमों के खिलाड़ी

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत व केएल राहुल (विकेट कीपर), कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मुहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शर्दुल ठाकुर।

इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, मैट पार्किंसन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, मार्क वुड, जैक बॉल, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here