भारत पहुंची Sputnik-V की दूसरी खेप, Sputnik का नया नाम ‘रशियन-इंडियन वैक्सीन’

नई दिल्ली। देश में मात्र दो वैक्सीन के जरिए ही टीकाकरण अभियान किया जा रहा है। लेकिन जल्द ही इस अभियान में एक और वैक्सीन का नाम जुड़ जाएगा। अब कोविशील्ड और कोवैक्सीन के साथ रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी की खुराकें भी दी जाएंगी। और अगले हफ्ते से ये वैक्सीन बाजार में उपलब्ध हो जाएगी।

यह भी पढ़े: देश में घट रही नए केसों की संख्या, लेकिन बढ़ रहा मौत का आकंड़ा, 24 घंटे में 4077 ने तोड़ा दम

आज रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी की दूसरी खेप हैदराबाद पहुंची। वैक्सीन के भारत पहुंचने के बाद रूसी राजदूत एन कुदाशेव ने इस वैक्सीन को रशियन-इंडियन वैक्सीन का नाम दिया। उन्होंने कहा कि, रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी के असर के पूरे दुनिया में चर्चे हैं। सभी अच्छी तरह से जानते हैं कि, स्पूतनिक-वी कोरोना के खिलाफ कितनी कारगार है।

यह भी पढ़े: बेअन्दाज हुआ इजराइल, कायदे ठेंगे पर, हमास मुखिया का घर, मीडिया दफ्तरों की बिल्डिंग भी तबाह,झांसा देकर मारे लड़ाके

जल्द आएगी एक खुराक वाली स्पूतनिक लाइट

इसके अलावा रूसी राजदूत एन कुदाशेव ने जानकारी दी कि, भारत में एक खुराक वाली स्पूतनिक लाइट वैक्सीन के उत्पादन पर भी जोर दिया जाएगा। एन कदाशेव ने कहा कि, रूसी के जानकारों ने इस वैक्सीन को कोरोना के नए स्ट्रेन के खिलाफ प्रभावशाली बताया है। यही नहीं रूसी राजदूत ने स्पूतनिक-वी को रशियन-इंडियन वैक्सीन तक कह डाला।

भारत में स्पूतनिक-वी का उत्पादन धीरे-धीरे बढ़ेगा

इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि, स्पूतनिक-वी का उत्पादन भारत में धीरे-धीरे बढ़ेगा और कंपनी मिलकर एक साल में 85 करोड़ खुराकें तैयार करेगी। बता दें कि, देश में पहले से ही दो वैक्सीन लोगों को लगाई जा रही हैं। अब ऐसे में स्पूतनिक वी के बाजार में उपलब्ध हो जाने से वैक्सीनेशन में तेजी तो आएगी, साथी ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग सकेगी।

यह भी पढ़े: यूपी पुलिस ने पूर्व आइएएस अफसर सूर्य प्रताप के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, गंगा में तैरती लाशों को लेकर भ्रम फैलाने का आरोप

अप्रैल में मिली थी आपात मंजूरी

देश में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए अप्रैल महीने में रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी को आपात मंजूरी दे दी गई थी। कुछ शर्तों के साथ इस वैक्सीन को आपात मंजूरी दे दी गई थी।

 

indra yadav

Related Posts

दिल्ली सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान, कोरोना काल में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

द लीडर हिंदी: दिल्ली सीएम की कुर्सी संभालते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. कोविड महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये…

दुनिया में कोरोना एक नए वेरिएंट एक्सईसी के साथ वापस लौट आया, लक्षणों के बारे में जानें

द लीडर हिंदी: कोरोना महामारी के चार साल से ज्यादा का समय बीत गया है.भारत में कोविड-19 का पहला मामला 30 जनवरी 2020 को केरल के त्रिशूर में सामने आया…