द लीडर : जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार की आगामी मूवी सत्यमेव जयते 2 की रिलीज डेट टल दी गई है. फिलहाल मेकर्स ने नई रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है.
https://www.instagram.com/p/COKJmVUnSAR/
12 मई को ईद के मौके पर होनी थी रिलीज
सत्यमेव जयते 12 मई को ईद के मौके पर रिलीज होनी थी. इसी दिन सलमान खान की राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई भी रिलीज होगी.
दर्शकों को पहले ईद पर दो बड़ी फिल्मों की पर्दे पर टक्कर होनी की उम्मीद थी, मगर अब इसकी नौबत नहीं आएगी. इसे लेकर सलमान खान के फैन्स की ओर से सत्यमेव जयते 2 फिल्म की टीम पर लगातार कमेंट भी किए जा रहे है कि राधे के डर से रिलीज टल दी गई.
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रिलीज टाली
फिल्म की टीम की ओर से देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रिलीज टालने की बात कही गई है. दिव्या खोसला कुमार ने इंस्टाग्राम पर इस संंबंध में एम्मे एंटरटेनमेंट की ओर से जारी एक पत्र भी शेयर किया है.