Satyameva Jayate 2 की रिलीज डेट टली, ईद पर सलमान खान की राधे से होनी थी टक्कर

द लीडर : जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार की आगामी मूवी सत्यमेव जयते 2 की रिलीज डेट टल दी गई है. फिलहाल मेकर्स ने नई रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है.

https://www.instagram.com/p/COKJmVUnSAR/

12 मई को ईद के मौके पर होनी थी र‍िलीज 

सत्‍यमेव जयते 12 मई को ईद के मौके पर र‍िलीज होनी थी. इसी द‍िन सलमान खान की राधे : योर मोस्‍ट वांटेड भाई भी र‍िलीज होगी.

दर्शकों को पहले ईद पर दो बड़ी फ‍िल्‍मों की पर्दे पर टक्‍कर होनी की उम्‍मीद थी, मगर अब इसकी नौबत नहीं आएगी. इसे लेकर सलमान खान के फैन्‍स की ओर से सत्‍यमेव जयते 2 फ‍िल्‍म की टीम पर लगातार कमेंट भी कि‍ए जा रहे है क‍ि राधे के डर से र‍िलीज टल दी गई.

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए र‍िलीज टाली

फ‍िल्‍म की टीम की ओर से देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए र‍िलीज टालने की बात कही गई है. द‍िव्‍या खोसला कुमार ने इंस्‍टाग्राम पर इस संंबंध में एम्मे एंटरटेनमेंट की ओर से जारी एक पत्र भी शेयर क‍िया है.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

अखिलेश यादव को गोली मारने वाले वायरल वीडियो पर सपा के कार्यकर्ताओं में गुस्सा, विभूतिखंड थाने में युवक के खिलाफ दी शिकायत !

लखनऊ– उत्तर प्रदेश में करणी सेवा द्वारा समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी सुमन के खिलाफ आगरा में एक प्रदर्शन किया। उसी प्रदर्शन के दौरान एक निजी टीवी चैनल पर व्यक्ति…

बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का निधन, शोक में बॉलीवुड

द लीडर हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे 87 साल में निधन हो गया. वो पिछले कुछ महीनों से लिवर…