सपा सांसद आजम खां का हालचाल लेने पहुंचे अखिलेश यादव, अभी भी बना हुआ है संक्रमण

लखनऊ।समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को दोपहर में मेदांता अस्पताल जाकर आजम खां के स्वास्थ्य का हाल जाना। उन्होंने समाजवादी पार्टी के संस्थापकों में से एक आजम खां के स्वास्थ्य की जानकारी निदेशक डॉ. राकेश कपूर से ली। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने आजम खां का इलाज करने वाली डॉक्टर्स की टीम से भी भेंट की गई। इस टीम ने इनको बताया कि आजम खां की सेहत में सुधार हो रहा है। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने आज ही आजम खां की सेहत का और बेहतर इलाज करने के लिए दिल्ली से भी डॉक्टर्स की टीम बुलाई है। उन्होंने चार्टर्ड प्लेन से मैक्स अस्पताल के अनुभवी डॉक्टरों की एक टीम को दिल्ली से बुलाया है जो लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टरों के साथ आजम खां की मॉनिटरिंग और बेहतर इलाज की व्यवस्था कर रहे हैं।

सपा सांसद आजम खां की हालत लगातार गंभीर बनी हुई है। वह आईसीयू में है। शुक्रवार सुबह उन्होंने पत्नी से बातचीत की। मेदांता हॉस्पिटल में क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों की टीम उनकी निगरानी कर रही है। मेदांता हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ राकेश कपूर ने बताया कि सपा सांसद आजम खां को आईसीयू में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।

संक्रमण अभी बना हुआ है। ऐसी स्थिति में क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। उनके बेटे अब्दुल्ला खा की सेहत ठीक है। मालूम हो कि सीतापुर जेल में बंद सपा सांसद आजम खां की हालत रविवार को गंभीर हो गई थी। इस पर उन्हें और उनके बेटे अब्दुल्लाह खां को शहीद पथ स्थित मेदांता हॉस्पिटल में कोविड आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें-

Abhinav Rastogi

Related Posts

दिल्ली सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान, कोरोना काल में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

द लीडर हिंदी: दिल्ली सीएम की कुर्सी संभालते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. कोविड महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये…

दुनिया में कोरोना एक नए वेरिएंट एक्सईसी के साथ वापस लौट आया, लक्षणों के बारे में जानें

द लीडर हिंदी: कोरोना महामारी के चार साल से ज्यादा का समय बीत गया है.भारत में कोविड-19 का पहला मामला 30 जनवरी 2020 को केरल के त्रिशूर में सामने आया…