द लीडर हिंदी: लोकसभा चुनाव 2024 के शनिवार को मतदान खत्म होने के बाद एग्ज़िट पोल्स जारी हुए.जिसपर तरह-तरफ के दावे और टिप्पणी करते हुए विपक्ष दल दिखाई दे रहा है.ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी के नेतृत्व वाली NDA सरकार बनती दिख रही है.तो वही कांग्रेस की गठबंधन सरकार अपनी जीत का दम भर रही है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बाद अब शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संयज राउत ने पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया है कि इंडिया गठबंधन महाराष्ट्र में कम से कम 35 सीटें जीतने जा रहा है.इसके साथ ही संजय राउत ने एग्ज़िट पोल्स के डेटा को ख़ारिज करते हुए इसे पैसों का खेल बताया है.संजय राउत नेपत्रकारों से बात करते हुए कहा, “ये हमारे प्रधानमंत्री जो साधना-तपस्या कर रहे थे, दस बारह कैमरे लगाकर, ये उन कैमरों से आया हुआ आंकड़ा है.
ये एग्ज़िट पोल, ओपिनियन पोल, कॉर्पोरेट खेल है. पैसा फेंको, तमाशा देखो, तो जो चाहो आंकड़ा निकाल सकते हैं. कल हम सत्ता में होंगे, हमारे पास पैसा होगा तो हम भी जैसा चाहें वैसा आंकड़ा निकाल सकते हैं.”राउत ने कहा, “इंडिया गठबंधन 295 से 310 सीटें जीतकर सरकार बनाने जा रही है. ये जो एग्ज़िट पोल की कंपनी से आंकड़े आए हैं, ये धंधा है. ये लोग एनजीओ नहीं चला रहे हैं. जैसा पैसा मिलता है, वैसा आंकड़ा जारी कर देते हैं. इन्हें डर भी है.”संजय राउत ने ये दावा भी किया है कि सरकार अधिकारियों को प्रभावित करके नतीजों को प्रभावित करने का प्रयास भी कर सकती है.
उन्होंने कहा, “जयराम रमेश ने कल जानकारी दी है कि देश के गृह मंत्री अमित शाह देशभर में 150 से अधिक ज़िलाधिकारी को फ़ोन कर चुके हैं. वो करना क्या चाहते हैं, क्या वो अधिकारियों को डराकर-धमकाकर चुनाव में गड़बड़ी करना चाहते हैं, मतगणना में गड़बड़ी करना चाहते हैं.”हमारा हर बात पर पूरी तरह से ध्यान है, इंडिया गठबंधन सरकार बनाने जा रहा है. महाराष्ट्र में हम 35 से अधिक सीटें जीतने जा रहे हैं, और हम जीतेंगे.https://theleaderhindi.com/rahul-gandhis-reaction-on-exit-poll-said-this-is-modi-media-poll/
राउत ने कहा, “इंडिया गठबंधन 295 से 310 सीटें जीतकर सरकार बनाने जा रही है. ये जो एग्ज़िट पोल की कंपनी से आंकड़े आए हैं, ये धंधा है. ये लोग एनजीओ नहीं चला रहे हैं. जैसा पैसा मिलता है, वैसा आंकड़ा जारी कर देते हैं. इन्हें डर भी है.”