बीजेपी पर जमकर बरसे संजय राउत, कहा-प्रधानमंत्री का भाषण केवल एक प्रचार होता है

द लीडर हिंदी: राजनीति अखाड़ा सज चूका है. लोकसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में सभी दल अपना-अपना बल प्रयोग करने में लगे है. सभी एक दूसरे पर निशाना साधते हुए दिखाई दे रहे है. इसी मैदान में अब कूद पड़े है संजय राऊत. दिल्ली में आयोजित पत्रकार परिषद में संजय राऊत ने केंद्र की मौजूदा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा संसद में प्रधानमंत्री मोदी का भाषण केवल एक प्रचार होता है, मोदी जी ने देश के किसी भी गंभीर मुद्दे पर बात नहीं की.वही मणिपुर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मणिपुर में पिछले डेढ़ साल से हिंसा भड़की हुई है.

जम्मू-कश्मीर में लोग सड़कों पर उतर रहे हैं. दिल्ली में चुनाव आयोग के दफ्तर का घेराव करने की कोशिश की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमाम मुद्दों को छोड़कर केवल चीन की घुसपैठ बढ़ गई है, इस पर टिप्पणी की. महाराष्ट्र जैसा बड़ा राज्य गुंडागर्दी का सबसे बड़ा अड्डा बन गया है.

असंवैधानिक रूप से बने मुख्यमंत्री गुंडों को बढ़ावा दे रहे हैं. विधायक ने पुलिस स्टेशन में फायरिंग की, क्या मोदी ने कुछ कहा? यह कहते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व सांसद संजय राऊत ने पीएम मोदी सहित मुख्यमंत्री शिंदे पर जमकर हमला बोला.

संजय राऊत ने आगे कहा कि जिस तरह से गैंगस्टर और गैंग राज्य के मुख्यमंत्री के वर्षा बंगले और मंत्रालय में उनसे मिल रहे हैं. हत्या, डकैती, बलात्कार के अपराध में जमानत पर रिहा हुए गैंगस्टरों के ये गिरोह वास्तव में क्यों राज्य के मुख्यमंत्री से मिल रहे हैं और क्या चर्चा कर रहे हैं? ऐसा बड़ा सवाल संजय राऊत ने उठाया है.

क्या मुख्यमंत्री इन गैंगस्टर गिरोह का इस्तेमाल कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए करेंगे या आगामी चुनावों में विपक्ष को समाप्त करने के लिए करेंगे? ऐसा सवाल भी संजय राऊत ने किया है.

राउत का प्रहार, देश तानाशाही की तरफ बढ़ रहा है
पत्रकार परिषद में में सजय राउत ने सवाल उठाया की पीएम मोदी 78 मिनट तक कांग्रेस, नेहरू और इंदिरा गांधी की आलोचना करते रहे. कांग्रेस के डर से छुटकारा पाएं. नेहरू के काम का डर भाजपा के मन से नहीं जाता. सैकड़ों किसानों ने आत्महत्या कर ली.

महाराष्ट्र में पिछले डेढ़ साल में 1,700 किसानों ने आत्महत्या की। आपने किसी भाषण में उनकी चर्चा की है? बीजेपी भी एक ही प्रोडक्ट पर चल रही है. मोदी के सिवाय बीजेपी के पास कोई विकल्प नहीं है? यह देश तानाशाही की तरफ बढ़ रहा है. चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में बीजेपी का भ्रष्टाचार तानाशाही का उदाहरण है. मोदी ने आंखों पर पट्टी बांधी है क्या

लगातार बीजेपी पर वार करते हुए राउत ने आगे कहा किसुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ के मामले में जो कहा, उसे हम ज्यादा महत्व नहीं देते. हम कोर्ट का सम्मान करते हैं. महाराष्ट्र के मामले में भी सुप्रीम कोर्ट ने संविधानेतर सरकार को फटकार लगाई थी. हम उनके प्रयासों का स्वागत करते हैं लेकिन फैसला का क्या? फटकार के बावजूद जिस तरह से राहुल नार्वेकर नामक व्यक्ति ने फैसला दिया और सरकार को मान्यता दी.

इसका अर्थ यह हुआ के हम सुप्रीम कोर्ट की भी नहीं सुनते ऐसी तानाशाही शुरू है. सुप्रीम कोर्ट ने राहुल नार्वेकर या सरकार को बर्खास्त किया क्या? बदलाव कर संविधान को कुचल दिया गया है और सुप्रीम कोर्ट फटकार लगा रही है. सुप्रीम कोर्ट को फटकार के आगे का कदम उठाने की आवश्यकता है.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…