3500 श्रमिकों की बेटियों का सामूहिक विवाह, मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं

लखनऊ । श्रम विभाग पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की 3500 बेटियों  का बृहस्पतिवार को सामूहिक विवाह कराया गया। वृंदावन योजना में डिफेंस एक्सपो कार्यक्रम स्थल पर आयोजित विवाह कार्याक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि श्रमिक देश का आधार है। उनके बिना निर्माण की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। यह हमारे लिए खुशी की बात है कि प्रदेश सरकार ने अब तक दो लाख कन्याओं का सामूहिक विवाह के तहत करवाया है। इस मौके पर जोड़ों को 75 हजार रुपये की सहायता भी दी जाती है।
सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा जब हमने इस योजना की शुरुआत की थी तो कहा गया था कि कोई भी जाति की कन्या है और सामूहिक विवाह योजना से सहमत है तो वो इसमे शामिल हो सकती है तब विपक्ष के लोगों ने इसका विरोध किया था,और कहा था कि ये कन्या का अपमान है।
कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि पिछले एक वर्ष से आप कोरोना से जूझ रहे हैं,लेकिन अभी हमें इस माहौल में उन्मुक्त हो कर घूमना नही है मास्क लगा कर ही सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होना है।

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.