CM योगी के जीवन महत्व पर अखिलेश का पलटवार-बोले ”हमारी वजह से लोगों ने कैसा जीवन जिया-ये महत्वपूर्ण है”

द लीडर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक बार फिर आमने सामने हैं. यहां तक कि अखिलेश यादव सीएम योगी पर जुबानी हमले का एक भी मौका नहीं गंवा रहे हैं. एक बार फिर अखिलेश यादव ने सीएम पर निशाना साधा है. वो भी साहित्यकार भारतेंदु हरिश्चंद्र की जयंती के बहाने. (CM Yogi Akhilesh Yadav)

9 सितंबर 1850 को जन्में हिंदी साहित्य के पुरोधा, भारतेंदु हरिश्चंद्र की आज जयंती है. उनकी जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ट्वीट किया. लिखा-, हम जीवन में कितने दिन जी रहे हैं, यह महत्वपूर्ण नहीं है. हमने कैसा जीवन जिया, यह महत्वपूर्ण है. उनके इस ट्वीट पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पलटवार किया है.

सीएम के इस ट्वीट के घंटा भर के अंदर ही अखिलेश यादव ने पलटवार कर दिया. अखिलेश ने कहा-महत्वपूर्ण ये नहीं है कि हमने कैसा जीवन जिया. महत्वपूर्ण ये है कि हमारी वजह से लोगों ने कैसा जीवन जिया. भाजपा ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. अब तो भाजपाईयों के प्रवचन तक अच्छे नहीं लगते. उनके दिए गये वचन की तो क्या ही बात करें. ये वापस लौटने की तैयारी है.

यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं. भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस के अलावा दूसरे दल पूरी ताकत के साथ मैदान में डटे हैं. मुख्य विपक्षी के तौर पर समाजवादी पार्टी, सत्तारूढ़ भाजपा को चुनौती दे रही है. इस दावे के साथ कि 2022 में सपा की सरकार बनेगी. (CM Yogi Akhilesh Yadav)

भारतेंदु हरिश्चंद्र को लेकर क्या बोले सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने भारतेंदु हरिश्चंद्र के एक कथन का हवाला देते हुए कहा कि, भारतेंदु जी ने पहले ही कहा था कि अगर गुलामी की बेड़ियों को तोड़ना है तो अपनी मातृभाषा में पारंगत होना होगा. एक वक्ता, लेखक, कलाकार, पत्रकार, नाटककार आदि. इन सभी क्षेत्रों में पारंगत होने के साथ ही राष्ट्रभक्ति और मातृभाषा के प्रति अद्भुत लगाव भारतेन्दु जी में देखने को मिलता है.

इसे भी पढ़ें –Watch: डिग्री बेकार, मुल्ला इनके बगैर सबसे महान: तालिबानी शिक्षामंत्री

Ateeq Khan

Related Posts

बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का निधन, शोक में बॉलीवुड

द लीडर हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे 87 साल में निधन हो गया. वो पिछले कुछ महीनों से लिवर…

बरेली में किसान को घर से उठाकर अवैधी वसूली में चौकी इंचार्ज समेत 3 सस्पेंड

द लीडर हिंदी: चाहे अपराधी हो या खाकी… गलती करने पर बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य किसी को नहीं बख्शते. क्रिमनलर्स पर उनका सख्त एक्शन जारी है तो भ्रष्ट पुलिस…