यूपी में दौड़ी सपा की साईकिल, विधानसभा चुनाव में 350 सीटें जीतने का दावा

द लीडर : समाजवादी पार्टी ने जनेश्वर मिश्रा की जयंती पर साईकिल यात्रा निकालकर चुनावी बिगूल फूंक दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा 350 सीटें जीतेगी. बोले-संभव है कि जनता 400 सीटें भी जितवा दे.

उन्होंने राज्य की सत्तारूढ़ भाजपा सरकार को निशाने पर लिया. और हर मोर्चे पर विफल बताया है. पार्टी के आह्वान पर राज्य के सभी जिला और तहसील मुख्यालयों पर कार्यकर्ताओं ने साईकिल दौड़कर शक्ति प्रदर्शन किया है. (Samajwadi Party UP Election )

पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश ने कहा-राज्य की मौजूदा सरकार जनता की उम्मीदों पर तनिक भी खरी नहीं उतरी है. हालात ये हैं कि राज्य कुपोषण में नंबर वन है.


इसे भी पढ़े – लव जिहाद विवाद के बीच मुस्लिम लड़कियों पर निशाना, बोर्ड का सख़्त पैग़ाम-ग़ैर मज़हब में शादी हरगिज़ नहीं


 

महिला असुरक्षा, आपदा में ऑक्सीजन की किल्लत से मौतें, गंगा में बहती लाशों और घाटों के किनारे दफनाए गए शवों से कफन उतारने तक. सरकार नंबर वन है. आम जन की समस्याओं से उसका कोई सरकार नहीं है. विकास के नाम पर सपा की पुरानी योजनाओं के ही शिलान्यास और उद्घाटन तक सीमित रही.

अखिलेश ने दावा किया कि ऐसे हालात में जनता ऊब चुकी है. और वो समाजवादी पार्टी की ओर बड़ी उम्मीदों से देख रही है. हम 300 प्लस सीटें जीतने की उम्मीद कर रहे थे. लेकिन इअ जनता के रुख को देखते हुए हम 400 से भी ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेंगे. इस सरकार में दलित, पिछड़े और गरीबों का उत्पीड़न हुआ है. और वे बदलाव चाहते हैं.

अखिलेश यादव ने लखनऊ में साईकिल रैली निकालकर चुनावी मैदान में कदम रख दिया है. बड़ी संख्या में साईकिल पर सवार सपा नेता, कार्यकर्ता और समर्थकों ने पार्टी की ताकत दिखाई. जिला और तहसील मुख्यालयों पर रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी के बड़े नेता भी वहां पहुंचे. बरेली में सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की अगुवाई में साईकिल यात्रा निकाली गई.

गांव-कस्बों में जुटे 50 लाख कार्यकर्ता

समाजवादी पार्टी के नेता आइपी सिंह अपने एक बयान में ये दावा कर चुके हैं कि पार्टी पूरी ताकत के साथ जमीन पर काम कर रही है. करीब 50 लाख से ज्यादा कार्यकर्ता गांव-देहात, कस्बा और शहरों में एक्टिव हें. बूथ पर जाकर जनता को सपा की नीतियों और सरकार की नाकामी की जानकारी दे रहे हैं.

सपा की रैली में आजम खान के पोस्टर

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खान पिछले डेढ़ साल से जेल में बंद हैं. मुहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी, जिसे आजम खान ने तामीर कराया है. उसका गेट तोड़ने को लेकर स्थानीय अदालत का फैसला आ गया है.

जिसमें आजम खान की वो याचिका रद कर दी गई है, जिसमें गेट तोड़ने के आदेश को चुनौती दी गई थी. इसके साथ ही आजम खान की जमानत अर्जी भी नामंजूर हो गई है. सपा की साईकिल रैली में कई जगहों पर आजम खान और जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर भी आवाजें उठीं. (Samajwadi Party UP Election )

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…