सलमान रुश्दी की हालत में सुधार, ईरान सरकार ने रुश्दी पर हुए हमले में अपना नाम किया साफ

The leader Hindi: राइटर सलमान रुश्दी पर शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान हमला किया गया था। इस हमले को 24 साल के युवक ने अंजाम दिया था और हमलावर ने रुश्दी पर चाकू से कई वार किए थे। जिसके बाद हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया था। अब खबर आ रही है कि हमलावर भतार के पिता ने खुद को अपने घर में कैद कर लिया है और उन्हें इस मामले पर किसी से भी बात करने से इंकार कर दिया है।
इधर रुश्दी की हालत में पहले से काफी सुधार बताया जा रहा है, सूत्रों के मुताबिक वे अब सही तरह से बोल पाने में सक्षम हैं।
सलमान रुश्दी पर हुए हमले के बात से ही राम पर सवालों का सिलसिला जारी है इस बीच ईरान की सरकार के एक अधिकारी ने सलमान रुश्दी पर हुए हमले में तेहरान का हाथ होने की बात से मना कर दिया है रुश्दी पर हुए हमले के बाद ईरान ने सार्वजनिक रूप से बयान दिया है आपको बता दें कई कट्टरपंथी समाचार पत्रों ने शनिवार को लेखक सलमान रुश्दी के हमलावर की जमकर तारीफ भी की थी।
ईरान पर शक होने की वजह ये भी है जब वर्ष 1988 में सलमान रुश्दी का ‘द सैटेनिक वर्सेज’ (The Satanic Verses) नाम से एक उपन्यास आया था तब 1989 में ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्लाह खुमैनी ने इसे इस्लाम धर्म का अपमान बताते हुए सलमान रुश्दी के खिलाफ फतवा जारी किया था. अयातुल्लाह खुमैनी ने सलमान रुश्दी की हत्या करने वाले को 3 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इनाम देने की घोषणा की थी.

वहीं, सोमवार को ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने कहा, ‘‘ हमें नहीं लगता कि अमेरिका में सलमान रुश्दी पर हुए हमले को लेकर उनके समर्थकों के अलावा किसी और को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.’’ गौरतलब है कि रुश्दी पर शुक्रवार को न्यूयॉर्क में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान न्यूजर्सी के 24 वर्षीय युवक ने चाकू से हमला कर दिया था. अमेरिकी अधिकारियों ने इसे ‘लक्षित, बिना किसी उकसावे के और एक साजिश के तहत किया गया’ हमला बताया है.

ये भी पढ़े: 

1 हजार करोड़ रुपए कीमत की ड्रग्स बरामद, मुंबई पुलिस ने 7 लोगों को किया गिरफ्तार

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

पुंछ में सेना का वाहन खाई में गिरा: 5 जवान शहीद, बचाव अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में मंगलवार को सेना के वाहन के साथ बड़ा हादसा हो गया। सेना का एक वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिरने से 5 सैनिक शहीद हो गए।

उपराष्ट्रपति धनखड़ का पलटवार: कहा- जंग लगे चाकू जैसा है विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को अपने खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर पहली बार खुलकर बयान दिया। उन्होंने इस नोटिस को कमजोर और बेबुनियाद करार दिया।