सैफ अली खान हॉस्पिटल से डिस्चार्ज, घर पर टाइट सुरक्षा व्यवस्था

द लीडर हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को लीलावती हॉस्पिटल से मंगलवार को डिस्चार्ज कर दिया गया। 16 जनवरी की देर रात चाकू से हमले का शिकार हुए सैफ को अस्पताल में एडमिट कराया गया था। अब उनकी तबीयत में सुधार है और वे अपने घर शतगुरु शरण लौट चुके हैं।

इससे पहले सैफ अली खान को लेने के लिए उनकी पत्नी करीना कपूर, मां शर्मिला टैगोर और बेटी सारा अली खान भी अस्पताल पहुंचीं। घर लौटने के बाद अभिनेता ने पैपराजी से मुस्कुराते हुए बात की और सुरक्षा कर्मचारियों से भी मुलाकात की।

घर के आसपास बैरिकेडिंग, एसी डक्ट किए बंद

सैफ अली खान के घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया गया है। मीडिया और प्रशंसकों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने उनके घर के आसपास बैरिकेडिंग कर दी है। इसके अलावा, सैफ के घर की एसी डक्ट और अन्य संवेदनशील जगहों को जाली लगाकर बंद कर दिया गया है।

सैफ के घर के बाहर प्रशंसकों की जुटी भीड़

सैफ की पत्नी करीना कपूर भी अस्पताल में थीं, जहां उन्होंने कागजी कार्रवाई पूरी की और फिर घर लौट गईं। हालांकि, उनके घर के बाहर भारी भीड़ थी, जिससे उन्हें थोड़ी परेशानियां हुईं। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने करीना के घर के बाहर भी बैरिकेडिंग कर दी है।

पुलिस ने आरोपी के साथ रीक्रिएट की वारदात

मुंबई पुलिस ने मंगलवार को आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम उर्फ शहजाद के साथ सैफ अली खान पर हमले की घटना का रीक्रिएशन किया। पुलिस आरोपी को सैफ के घर के पास के गार्डन और बांद्रा रेलवे स्टेशन भी लेकर गई, जहां वह घटना के बाद पहुंचा था। इस रीक्रिएशन से पुलिस को हमले की कड़ी को समझने में मदद मिली है।

आरोपी के फिंगर प्रिंट्स से बड़ा खुलासा

सैफ अली खान के घर से पुलिस को आरोपी के 19 फिंगर प्रिंट्स मिले हैं, जिनकी जांच जारी है। ये प्रिंट्स सीढ़ियों, बाथरूम और डक्ट शाफ्ट जैसे स्थानों से मिले हैं, जो इस मामले में अहम सबूत माने जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी चोरी की नीयत से घर में घुसा था और इस घटना के बाद वह बांग्लादेश भागने की योजना बना रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की और रविवार तड़के उसे गिरफ्तार कर लिया।

  • Abhinav Rastogi

    पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

    Related Posts

    Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

    बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

    मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

    National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…