Saif Ali Khan Attack News: सैफ अली खान पर घर में घुसकर चाकू से हमला, घर में चोरी की कोशिश

द लीडर हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बुधवार (15 जनवरी) की रात एक हमलावर ने उनके घर में घुसकर चाकू से हमला किया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना अभिनेता के बांद्रा स्थित आवास पर रात करीब ढाई बजे हुई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सैफ को तुरंत इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लीलावती अस्पताल पहुंचे सारा और इब्राहिम

सैफ अली खान पर हमले की सूचना मिलने पर सारा अली खान और इब्राहिम खान उनसे मिलने के लिए लीलावती अस्पताल पहुंचे। मीडिया ने अस्पताल के गेट पर सारा अली खान और इब्राहिम अली खान को कैमरे में कैद किया। इस दौरान उनकी आंखों में आंसू और चेहरे पर उदासी नजर आई।

चोरी की कोशिश में किया हमला

सैफ की पत्नी और अभिनेत्री करीना कपूर की टीम ने एक बयान जारी करते हुए कहा, “कल रात हमारे घर में चोरी की कोशिश की गई थी। सैफ के हाथ में चोट आई है, जिसके इलाज के लिए वह अस्पताल में हैं। परिवार के अन्य सदस्य सुरक्षित हैं।”

सैफ की हो रही सर्जरी

सैफ अली खान के जनसंपर्क प्रतिनिधि ने भी इस घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा, “सैफ फिलहाल अस्पताल में हैं और उनकी सर्जरी की जा रही है। हम मीडिया और प्रशंसकों से धैर्य रखने का अनुरोध करते हैं। यह पुलिस का मामला है और हम स्थिति से आपको अवगत कराते रहेंगे।”

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक को सौंपी गई जांच

इस घटना के बाद मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक अपने टीम के साथ सैफ अली खान के घर पर पहुंचे। हालांकि, उन्होंने इस मामले पर कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने के बाद एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और सैफ को अस्पताल भेजा। मुंबई के डीसीपी दीक्षित गेदाम ने मीडिया को बताया, “हम मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रहे हैं और जल्द ही इस पर कोई अपडेट देंगे।”

80 से ज्यादा एनकाउंटर कर चुके दया नायक

दया नायक, जो मुंबई पुलिस के एक प्रसिद्ध एनकाउंटर स्पेशलिस्ट हैं, ने अब तक 80 से अधिक अपराधियों को मार गिराया है। वे सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग जैसे मामलों में भी सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं।

पुलिस अब इस हमले की गहरी जांच कर रही है, जबकि सैफ अली खान की स्थिति को लेकर परिवार और प्रशंसक चिंतित हैं।

  • Abhinav Rastogi

    पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

    Related Posts

    Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

    बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

    मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

    National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…