द लीडर हिंदी : क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इनदिनों कश्मीर की सड़कों पर क्रिकेट खेलते दिखाई दे रहे है.स्टेडियमों में खेलने के बाद सचिन बल्ला लेकर सड़क पर उतरे पड़े है.जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें बुधवार को तेंदुलकर ने अमन सेतु पुल का भी दौरा किया. जो जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर आखिरी बिंदु है.
अधिकारियों ने बताया कि तेंदुलकर करीब एक घंटे तक अमन सेतु के पास कमान चौकी पर सैनिकों से बातचीत की.बतादें सचिन इनदिनों कश्मीर के दौरे पर हैं. कश्मीर का यह उनका पहला दौरा है. कश्मीर के गुलमर्ग में तेंदुलकर ने गुलमर्ग की सड़क पर क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया. उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ सड़क पर बल्लेबाजी की. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है.
फैमिली के साथ कश्मीर की हसीन वादियों का मजा ले रहे सचिन
बता दें सचिन तेंदुलकर रिटायरमेंट के बाद अपनी फैमिली के साथ कश्मीर की हसीन वादियों का मजा ले रहे हैं. बुधवार, 21 फरवरी को अपनी यात्रा के दौरान सचिन ने ना सिर्फ बैट बनाने वाली फैक्टरी का दौरा किया बल्कि कश्मीर में स्थानीय लोगों और भारतीय सेना के जवानों के साथ गली क्रिकेट भी खेला. सचिन के गली क्रिकेट खेलने का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.जिसको लोग काफी पसंद कर रहे है.
बता दें भारत टीम के धुरंधर बल्लेबाज तेंदुलकर ने गुलमर्ग में वादियों के बीच सड़क पर एक ओवर बल्लेबाजी की. सोशल मीडिया पर तेंदुलकर ने स्थानीय लोगों के साथ मस्ती करने और गली क्रिकेट के खेल का आनंद लेने का एक वीडियो शेयर किया. वही तेंदुलकर ने स्थानीय लोगों के साथ कुछ तस्वीरें भी खिंचवाईं. उन्होंने गेंदबाज को चुनौती दी कि वह उन्हें आउट करके दिखाएं, जबकि सचिन बल्ले को उल्टा कर खेल रहे थे. हालांकि, गेंदबाज तेंदुलकर को आउट करने में नाकाम रहे.
ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/mohammed-shami-out-of-ipl-2024-you-will-be-surprised-to-know-the-reason/
तेंदुलकर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “क्रिकेट और कश्मीर: स्वर्ग में एक मैच!” वीडियो में सचिन को गाड़ी से उतरने के बाद स्थानीय लोगों से मिलते देखा जा सकता है. वहां मौजूद लोग क्रिकेट के भगवान को देखकर खुश हो गए. सचिन फिर बल्ला थामते हैं और लोगों से कहते हैं तुम्हारा मेन बॉलर कौन है? इसके बाद उस गेंदबाज की जमकर धुनाई करते हैं. आखिरी गेंद से पहले वह गेंदबाज से कहते हैं- आउट करना होगा. फिर वह बल्ले के हैंडल से उस गेंद को डिफेंड करते हैं.
सचिन कुछ हवाई शॉट खेलते हैं और कुछ ड्राइव खेलते है. इसके साथ ही फ्लिक भी करते हैं. गेंद सचिन के बल्ले के बीचोबीच लगती है. इसके बाद आखिर में सचिन बल्ले को उलटा पकड़ते हैं और फिर बल्ले के हैंडल से गेंद को खेलने की कोशिश करते हैं. वह इसमें भी गेंद को हैंडल के बीचोबीच खेलते हैं.क्रिकेट के भगवान सचिन का ये रूप देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं रूक रहे.