कानपुर में हादसे का शिकार हुई साबरमती एक्सप्रेस, रात ढाई बजे 22 डिब्बे पटरी से उतरे

0
30

द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश के कानपुर में शनिवार तड़के सुबह साबरमती एक्स्प्रेस हादसे का शिकार हो गई. वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस का इंजन सुबह 2.35 बजे कानपुर के गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर रखी किसी चीज से टकरा गया. जिसके बाद इसकी बोगियां पटरी से उतर गईं. शुरुआती जांच के मुताबिक, रेलवे ट्रैक में कोई फ्रैक्चर नहीं मिला है. वही अधिकारियों के मुताबिक़ इस घटना में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी एक्स पोस्ट के ज़रिए हादसे पर बयान साझा किया है.वही अश्विनी वैष्णव ने लिखा कि, साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अहमदाबाद) का इंजन आज सुबह 02:35 बजे कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराया और पटरी से उतर गया.

रेल मंत्री ने बताया कि इंजन पर तेज़ टक्कर के निशान पाए गए हैं. सभी साक्ष्यों को सुरक्षित रख लिया गया है. आईबी और यूपी पुलिस भी इस पर काम कर रही है.इसके साथ ही उन्होंने लिखा, “यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई. यात्रियों के लिए अमदाबाद की आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई है.”वहीं हादसे के बारे में बताते हुए झांसी मंडल, कानपुर के डीआरएम दीपक कुमार ने कहा, “इस हादसे में डिब्बे पटरी से उतरे हैं. लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है.

हमने यात्रियों को कानपुर भेजा है. कानपुर में भी एक ट्रेन तैयार है उससे यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजा जाएगा. ड्राइवर के बयान के मुताबिक़ इंजन से कुछ टकराने की बात सामने आई है.”कानपुर के एडीएम सिटी राकेश वर्मा के मुताबिक़, “ट्रेन की 22 बोगियां पटरी से उतर गई हैं. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है. लोगों को बसों से कानपुर स्टेशन भेज दिया गया है.”हादसे की वजह बताते हुए रेलवे ने जानकारी दी है कि ड्राइवर के मुताबिक़ बोल्डर के इंजन के टकराने से यह हादसा हुआ है.

रेलवे ने यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं. साथ ही कुछ ट्रेनों को कैंसल किया गया है और कुछ को डायवर्ट भी किया गया है.आपको बतादें कि जिस वक्त यह हादसा हुआ देर रात का समय था और सभी यात्री सोए हुए थे और जैसे ही यह हादसा हुआ लोग घबरा गए और डर गए.

मिली जानकारी के मुताबीक कानपुर सिटी ADM राकेश वर्मा ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि 22 बोगियां पटरी से उतरी हैं. गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ है. सभी यात्रियों को बस से वापस स्टेशन भेजा जा रहा है. एक मेमो ट्रेन भी यहां आ रही है.https://theleaderhindi.com/vinesh-phogat-returns-to-her-country-welcomed-at-delhi-airport-with-drums-and-drums/