रूस के राष्ट्रपति ने खेला दांव, भारत के दुश्मन पाकिस्तान के पीएम से की मुलाकात, दे डाला ये ऑफर

0
19

द लीडर हिंदी : भारत के मित्र देश रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने बुधवार को भारत के दुश्मन देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ मीटिंग की. बुधवार को शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन के मौके पर ये मुलाकात हुई.दोनों ही नेता शंघाई सहयोग संगठन के समिट में हिस्सा लेने के लिए कज़ाखस्तान की राजधानी आस्ताना में हैं. बतादें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूस पहुंचने से पहले ही राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बड़ा दांव खेला है. उन्होंने भारत के दुश्मन पाकिस्तान को एक ऑफर दे डाला. कजाकिस्तान में चल रहे शंघाई सहयोग संगठन (SCO)की मीटिंग में पुतिन ने पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ के साथ मुलाकात की.इस मुलाकात के दौरान शहबाज़ शरीफ़ ने पुतिन से कहा, “मेरे निवेदन पर आप कई क्षेत्रों में सहयोग के लिए तैयार हुए.

हमने तेल के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाया, आपने हमें तेल भेजा और हम उसके शुक्रगुज़ार हैं. हमारे रिश्ते ना तो भू-राजनीतिकवजहों से आगे बढ़ रहे हैं, और ना ही इस पर किसी और देशों से हमारे रिश्तों का असर पड़ेगा.””पाकिस्तान के आपके देश से पुराने व्यापारिक रिश्ते हैं. आज सही समय है कि हम अपनेट्रेड को आगे बढ़ाए, उन्हें रिन्यू करें.ये पाकिस्तान के लिए फायदेमंद होगा. हम कई सारे परेशानियों से उबर पाएंगे.”मुलाकात के बाद शहबाज़ शरीफ़ ने एक्स पर लिखा, “आज अस्ताना में एससीओ बैठक के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक हुई. हमने आपसी हितों के कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग पर बात की.” “हमने क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की. यह उत्साहजनक है कि पाकिस्तान और रूस के बीच रिश्ते साझी इच्छा और संकल्प के ज़रिए आगे बढ़ रहे हैं और मजबूत हो रहे हैं.”रूस हमेशा से भारत का क़रीबी रहा है. 7-8 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉस्को जा रहे हैं और पुतिन से मुलाकात करेंगे.रूस ने 1971 में भारत- पाकिस्तान के युद्ध में इंदिरा गाँधी की अपील पर न्यूक्लियर वॉरशिप भेजी थी.पुतिन भी आज तक कभी पाकिस्तान नहीं गए हैं, ऐसे में दोनों की ये मुलाकात और शहबाज शरीफ़ का ये कहना कि दोनों देशों के बीच संबंध मज़बूत हो रहे हैं ये दिलचस्प है.