बरेली में मंदिर के बाहर बवाल और अब पुलिस लेगी ये एक्शन

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में चौपुला से इस्लामिया मैदान मार्ग के बीच गिहार बस्ती में एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच टकराव हो गया. कुर्सियां तोड़ीं गईं और ईंटें बरसाई गईं. कार और दो बाइकों को भी भीड़ ने निशाना बनाया. इससे व्यस्त रहने वाले मार्ग पर खलबली मच गई. बवाल होते देख राहगीर सड़क पर तेज़ी से निकलते दिखाई दिए.सोशल मीडिया पर बवाल का वायरल हो रहा है.

दरअसल मंदिर प्रबंधन कमेटी ने गिहार बस्ती में खुलने वाले छोटे गेट को बंद कर दिया था. यह कहते हुए कि रात में उससे असमाजिक तत्व मंदिर में घुस आते हैं. नाराज़ भीड़ ने गेट बंद करने के लिए लगाई गई दीवार को भी गिरा दिया.इसके साथ कार और 2 बाइकों में भी तोड़फोड़ की. बिहारीपुर चौकी के पास पथराव और तोड़फोड़ के बाद पुलिस भी वहां पहुंच गई. भीड़ को वहां से हटाया गया. इस संबंध में मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष गोकिल सिंह की तरफ से पूर्व पार्षद अमित गिहार और राजकुमार के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

बरेली में वारदात अंजाम देने जा रहे चार बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा

यूपी में बरेली पुलिस की वारदात की फिराक में निकले बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई.

सावधान! बरेली में घूम रही शातिर महिला, ज्वैलरी शॉप से चुरा रही सोने के ईयरिंग

यूपी के जिला बरेली में एक शातिर महिला ने ज्वैलर्स की नींद उड़ा रखी है. बड़ी ही चालाकी से सोने के टॉप्स मुंह में रखकर चोरी कर लेती है.