बरेली में मंदिर के बाहर बवाल और अब पुलिस लेगी ये एक्शन

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में चौपुला से इस्लामिया मैदान मार्ग के बीच गिहार बस्ती में एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच टकराव हो गया. कुर्सियां तोड़ीं गईं और ईंटें बरसाई गईं. कार और दो बाइकों को भी भीड़ ने निशाना बनाया. इससे व्यस्त रहने वाले मार्ग पर खलबली मच गई. बवाल होते देख राहगीर सड़क पर तेज़ी से निकलते दिखाई दिए.सोशल मीडिया पर बवाल का वायरल हो रहा है.

दरअसल मंदिर प्रबंधन कमेटी ने गिहार बस्ती में खुलने वाले छोटे गेट को बंद कर दिया था. यह कहते हुए कि रात में उससे असमाजिक तत्व मंदिर में घुस आते हैं. नाराज़ भीड़ ने गेट बंद करने के लिए लगाई गई दीवार को भी गिरा दिया.इसके साथ कार और 2 बाइकों में भी तोड़फोड़ की. बिहारीपुर चौकी के पास पथराव और तोड़फोड़ के बाद पुलिस भी वहां पहुंच गई. भीड़ को वहां से हटाया गया. इस संबंध में मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष गोकिल सिंह की तरफ से पूर्व पार्षद अमित गिहार और राजकुमार के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…