
द लीडर। देश में बेतहाशा बढ़ रही महंगाई को लेकर संसद में विपक्ष मोदी सरकार पर लगातार हमलावर है। वहीं विपक्ष प्रदर्शन कर रहा है विपक्ष का कहना है कि, सरकार आम आदमियों की जरूरत की चीजों को महंगा कर रही है। जिससे लोगों का परेशान होना पड़ा रहा है।
आज मॉनसून के तीसरे दिन भी विपक्ष का महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी रहा। विपक्षी पार्टियों ने आज भी महंगाई, डेयरी और खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाए जाने और अग्निपथ योजना को वापस लेने के लिए हंगामा किया।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनने के लिए श्रीलंका में मतदान शुरू, दुलस अल्हाप्परुमा का पलड़ा भारी तो वहीं रानिल विक्रमसिंघे हो सकते हैं आउट
महंगाई और GST के मुद्दे संजय सिंह ने दिया नोटिस
वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद सांसद संजय सिंह ने नोटिस दिया है। महंगाई और GST के मुद्दे पर राज्यसभा में संजय सिंह ने 267 का नोटिस दिया। संजय सिंह ने कहा कि, मोदी राज में महंगाई नासूर बन गई है। पूंजीपतियों से बैंकों का बकाया लाखों करोड़ वसूले जाए। उन्होंने कहा कि, GST आधी हो जाएगी तो महंगाई भी कम हो जाएगी।
द्रमुक के राज्यसभा सांसद तिरुचि शिवा ने नियम 267 के तहत पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत में भारी वृद्धि को लेकर व्यापार निलंबन का नोटिस दिया।
बढ़ती महंगाई के खिलाफ विपक्ष का प्रदर्शन
बता दें कि, बढ़ती महंगाई और जीएसटी के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे और अधीर रंजन चौधरी ने प्रदर्शन किया। मानसून सत्र के तीसरे दिन महंगाई के मुद्दे पर संसद में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने संयुक्त विपक्ष के विरोध प्रदर्शन किया। और सरकार से अग्निपथ योजना को वापस लेने और महंगाई कम करने की मांग की।
महंगाई और अग्निवीर योजना को वापस लेने को लेकर हुए प्रदर्शन में संयुक्त विपक्ष शामिल हुआ। इसके साथ ही विपक्ष ने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।
Delhi | Congress MPs Mallikarjun Kharge & Adhir Ranjan Chowdhury join the Joint Opposition protest in front of the Mahatma Gandhi statue in Parliament on the issues of price rise and inflation, on the third day of the Monsoon session pic.twitter.com/z2OcRAILEv
— ANI (@ANI) July 20, 2022
संसद के मानसून सत्र के दौरान विपक्ष महंगाई को लेकर मोदी सरकार को जबरदस्त तरीके से घेर रहा है। दोनों सदनों में विपक्ष लगातार इस मुद्दे को उठाकर हंगामा कर रहा है।
मानसून सत्र के दूसरे दिन भी संसद में विपक्षी दलों के सदस्यों ने महंगाई, अग्निपथ योजना, जीएसटी और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया था। सरकार से जवाब देने को भी कहा था।
सरकार को जवाब देना पड़ेगा- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, संसद में चर्चा और सवालों से भागना सबसे असंसदीय है। राहुल गांधी ने लिखा कि, रुपया पहुंचा 80 पार, गैस वाला मांगे हजार, जून में 1.3 करोड़ बेरोज़गार, अनाज पर भी जीएसटी का भार। साथ ही उन्होंने कहा कि जनता के मुद्दे उठाने से हमें कोई रोक नहीं सकता, सरकार को जवाब देना ही पड़ेगा।
रुपया पहुंचा 80 पार
गैस वाला मांगे ₹ हज़ार
जून में 1.3 करोड़ बेरोज़गार
अनाज पर भी GST का भारजनता के मुद्दे उठाने से हमें कोई रोक नहीं सकता, सरकार को जवाब देना ही पड़ेगा।
संसद में चर्चा और सवालों से भागना सबसे 'असंसदीय' है, प्रधानमंत्री जी।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 19, 2022
दोहरे संकट से जूझ रही भारत की अर्थव्यवस्था
इन दिनों भारत की अर्थव्यवस्था दोहरे संकट से जूझ रही है। कोविड महामारी का असर कम होने के बाद देश में एक बार फिर अर्थव्यवस्था लड़खड़ा गई है। बढ़ती महंगाई और तेजी से गिरते रुपये ने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का काम और मुश्किल कर दिया है।
जीएसटी लागू होते ही खाने-पीने की कई चीजें महंगी हो गई है। इनमें पहले से पैक और लेबल वाले अनब्रांडेड खाद्य पदार्थ जैसे दाल, चावल, आटा, गेहूं समेत अन्य अनाज शामिल है। इन पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगाया गया है। इसके साथ ही दूध और दूध से बनी चीजें दही, छाछ सब मंहगा हो गया है।
यह भी पढ़ें: अग्निवीर या जातिवीर : सेना भर्ती में जाति-धर्म पूछने पर मचा बवाल, संबित पात्रा ने विपक्ष पर किया पलटवार