राजधानी लखनऊ में सड़क हादसा, घने कोहरे के कारण कंटेनर में घुसी बस, एक की मौत, 12 घायल

0
58

द लीडर हिंदी : पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है. कड़कड़ाती ठंड और घने कोहरे के चलते लगातार लोग हादसे का शिकार हो रहे है. ऐसा ही एक हादसा हुआ यूपी की राजधानी लखनऊ में. जहां बृहस्पतिवार सुबह घने कोहरे के चलते गोसाईंगंज में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर में प्राइवेट बस जा घुसी.

हादसे में बस के परिचालक की मौत हो गई, जबकि सवार 12 लोग घायल हो गए. पुलिस ने सभी लोगों को बस की खिड़की तोड़कर बाहर निकाला. हादसे के बाद दुर्घटनाग्रस्त बस में पीछे आ रहे तीन ट्रक और एक कार भी टकरा गई मगर गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ.

बता दें गोसाईंगंज महुरा टोल प्लाजा से कुछ मीटर दूरी पर बृहस्पतिवार सुबह 08:30 बजे लखनऊ से बलिया जा रहा कंटेनर घने कोहरे के चलते आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया.वही चालक तो ट्रक लेकर भाग निकला मगर कंटेनर क्षतिग्रस्त होने के चलते खड़ा हो गया.

कंटेनर का चालक कुछ समझ पाता कि पीछे से तेज रफ्तार में आ रही सवारियों से भरी निजी बस कंटेनर में घुस गई. हादसा होते ही बस में सवार लोगों में चीखपुकार मच गई. बस में आगे बैठा कंडक्टर बिहार के जिला चंपारण निवासी सुरेंद्र सिंह (48) अंदर ही फंस गया. इस बीच तीन ट्रक और एक कार भी बस में पीछे से टकरा गए. हालांकि उन तीनों ट्रकों व कार में सवार लोगों को चोट नहीं आई.

पुलिस ने खिड़की तोड़कर बस में सवार यात्रियों को एक-एक कर बाहर निकाला. हादसे में कंडक्टर की सुरेंद्र सिंह की मौत हो गई. वहीं, बस सवार 12 लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और सुरेंद्र का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बिहार के पटना निवासी अभिषेक (32), छपरा निवासी भिखारी भारती (55), हसनपुर निवासी अभिषेक (20) व गोपालगंज निवासी प्रमोद कुमार सिंह को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मामूली चोटिल मुजफ्फरपुर के संतोष कुमार, वीरेंद्र कुमार, उनकी बेटी खुशबू, झांसी निवासी सूरज, पिपरा निवासी डेजी सिंह, कुशीनगर की सीमा देवी, सीवान के राजेश कुमार और उनके बेटे लालू को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.

वही यात्रियों ने पुलिस को बताया कि बस जयपुर से बिहार जा रही थी. इंस्पेक्टर ने बताया कि कंटेनर और बस चालक गाड़ी छोड़कर भाग गए हैं. आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

एक्सप्रेसवे पर हादसे के बाद कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ. पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को खिंचवाकर किनारे कराया. इसके बाद यातायात सामान्य हुआ