बरेली के हाफिजगंज में ट्रक ने कार में मारी टक्कर, दो बच्चियों की मौत, 4 लोग घायल

द लीडर : बरेली के नवाबगंज में एक भीषण हादसा हो गया. एक ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मार दी. इसमें बरेली की दो बच्चियों की मौत हो गई है. जबकि चार लोग जख्मी हैं. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. (Road Accident In Bareilly)

रामपुर जिले के जावेद अपनी बीवी सिल्मा के साथ बरेली के गढ़ी कुहिया निवासी अपने साले ताजुद्​दीन के घर आए हुए थे. यहां से दोनों परिवार कार से पीलीभीत के लिए रवाना हुए.

कार में जावेद, उनकी बीवी, साले ताजुद्दीन और उनकी बीवी रुसना व इनके तीन बच्चे यानी कुल 7 लोग सवार थे. हाफिजगंज पार होते ही नवाबगंज के नजदीक एक ट्रक उल्टी दिशा में आ रहा था. जिसने सामने से कार में टक्कर मार मार दी. हादसा इतना भयंकर था कि, कई मीटर तक कार घिसटती चली गई. इसमें ताजुद्दीन की दो बेटियों, सामिया 11 साल और हिफजा 9 साल की, मौके पर ही मौत हो गई.


इसे भी पढ़ें- SDM ने प्रधान से कहा-छह महीने यहीं रहूंगा और तुम मेरा प्रकोप झेलना-पूर्व IAS सूर्य प्रताप बोले-ऐसे होगा निष्पक्ष चुनाव!


 

बताया जा रहा है कि ये ट्रक पीछे से ही एक ई-रिक्शा को टक्कर मारकर आया था. इसीलिए ये रांग साइड में बेकाबू होकर चला आ रहा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, इस हादसे से बरेली से लेकर रामपुर तक दोनों परिवारों में कोहराम मचा है. (Road Accident In Bareilly)

 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…