जाने माने एक्टर अरुण बाली का 79 साल की आयु में निधन, “3 इडियट्स” में कर चुके हैं काम

The leader Hindi: टीवी शो ‘स्वाभिमान’ और ब्लॉकबस्टर हिट ‘3 इडियट्स’ में काम कर चुके लोकप्रिय एक्टर अरुण बाली का शुक्रवार सुबह मुंबई में उनके आवास पर निधन हो गया. वह 79 वर्ष के थे. बाली के बेटे अंकुश ने बताया कि उनके पिता मायस्थेनिया ग्रेविस नाम की बीमारी से पीड़ित थे, जो नसों और मांसपेशियों से संबंधित एक ऑटोइम्यून बीमारी थी। उन्हें इस साल की शुरुआत में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अंकुश ने कहा कि इलाज के बाद उनके पिता का स्वास्थ सही चल रहा था, लेकिन सुबह करीब 4.30 बजे उनका निधन हो गया.

उनके बेटे ने बताया दो-तीन दिनों से उनका मूड स्विंग हो रहा था. उन्होंने केयरटेकर से कहा कि वह वॉशरूम जाना चाहते हैं और बाहर आने के बाद उन्होंने कहा कि वह बैठना चाहते हैं और वह फिर उठ नहीं सके.बाली ने अपने करियर की शुरूआत प्रसिद्ध फिल्म निर्माता लेख टंडन के टीवी शो में सुपरस्टार शाहरुख खान के चाचा के रोल से की थी।

बाद में वह पीरियड ड्रामा ‘चाणक्य’, ‘स्वाभिमान’, ‘देस में निकला होगा चंद’, ‘कुमकुम – एक प्यारा सा बंधन’ और ‘पीओडब्ल्यू. – बंदी युद्ध के’. जैसे शो में नजर आए. उनकी कुछ लोकप्रिय फिल्मों में ‘सौगंध’, ‘राजू बन गया जेंटलमैन’, ‘खलनायक’, ‘सत्या’, ‘हे राम’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘3 इडियट्स’, ‘रेडी’, ‘बर्फी’ शामिल हैं. ‘मनमर्जियां’, ‘केदारनाथ’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ हैं. उनकी आखिरी फिल्म ‘अलविदा’ है, जिसमें अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना लीड रोल में थे. बाली के परिवार में एक बेटा और तीन बेटियां हैं.

 

ये भी पढ़े:

कर्नाटक में जुलूस के दौरान मदरसे में घुसी भीड़, जबरन की पूजा, 4 गिरफ्तार

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.