मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत आज इन 4 राज्यों में भारी बारिश का रेड अलर्ट

0
37

द लीडर हिंदी : इनदिनों देश के कई राज्यों में कुदरत का कहर बरपा है. लगातार तेज बारिश के कारण भूस्खलन और बादल फटने की खबरें मिल रही है. इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले तीन-चार दिन देश में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा इसे लेकर अनुमान जाहिर किया है. शनिवार (3 अगस्त) को मौसम विभाग (IMD) ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और महाराष्ट्र में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. मध्य प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को बाढ़ के हालात बन गए. कोलार, तवा, बरगी समेत 9 बड़े डैम के गेट खोलने पड़े.वही छत्तीसगढ़ में धमतरी का गंगरेल डैम 86 फीसदी भर गया है.

शुक्रवार को सीजन में पहली बार सभी 14 गेट आधे घंटे के लिए खोल दिए गए. इस दौरान महानदी में बाढ़ से निपटने के लिए मॉक ड्रिल भी किया गया.वही ताजा जानकारी के मुताबीक मौसम विभाग ने झारखंड में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश की संभावना जताई है. राज्य सरकार ने सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को आज बंद रखने के आदेश दिए हैं. गढ़वा जिले में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत भी हुई है.यहीं नहीं IMD ने इन 4 राज्यों के अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, केरल, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से मौतें…

आपको बताते चले कि हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार (2 अगस्त) को फिर बादल फटा. लाहौल स्पीति की पिन वैली में कल शाम करीब 6 बजे बादल फटने से बाढ़ आ गई. इसमें एक महिला बह गई. वही देर शाम पुलिस ने उसका शव बरामद किया. इससे पहले गुरुवार को 5 जगह बादल फटने से 7 लोगों की मौत हुई थी. 46 लोग लापता हैं। NDRF, SDRF, पुलिस और होमगार्ड के जवान लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं. ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.https://theleaderhindi.com/administrations-action-after-completion-of-deadline-sealed-two-buildings-of-this-dream-project-of-azam-khan/