द लीडर हिंदी: इनदिनों पूरे देश में मानसून सक्रिय हो गया है.कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है.कही बाढ़ की स्तिथ पैदा हो गई है. तो कई शहर बारिश में डूब गए है.जिसके चलते भारीतय मौसम विभाग (IMD) ने देश के 25 राज्यों में आज और अगले 5 दिन बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इनमें राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, बिहार, झारखंड, दक्षिण और नॉर्थ-ईस्ट के राज्य शामिल हैं.बात करें यूपी की तो रविवार को कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. जिसमे गोरखपुर, देवरिया और संतकबीरनगर में वज्रपात की घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं 22 लोग झुलस गए.
वही मौसम विभाग ने बताया कि मानसून अब देश के करीब सभी राज्यों में पहुंच गया है. अगले तीन दिन में यह राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के बाकी बचे हिस्से को भी कवर कर लेगा. जून में देशभर में 165.3 mm की जगह 147.2mm बारिश हुई है. यह सामान्य से 11% कम है.
वही महाराष्ट्र के उत्नागिरी जिले के चिपलूण स्थित शिव नदी में मगरमच्छों की संख्या बढ़ी है. बरसात में नदी के भरने की वजह से मगरमच्छ सड़क व बस्तियों की ओर आ रहे हैं.
रविवार को लोनावला में एक ही परिवार के 5 लोग भुशी डैम में बह गए. इनमें एक महिला, 13 साल की लड़की, 6 साल की 2 बच्चियां और 4 साल का एक लड़का शामिल था. तीन के शव बरामद हुए हैं.रविवार को महाराष्ट्र, बिहार, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश समेत कई अन्य राज्यों में भारी बारिश हुई. गुजरात में बारिश से सूरत, भुज, वापी, भरूच और अहमदाबाद में सड़कों और घरों में पानी भर गया.
दो-तीन दिनों से देश के अलग-अलग हिस्सों में मूसलाधार बारिश से बीते गुरुवार (27 जून) तक जून में बारिश की जो 19% कमी थी, वह रविवार (30 जून) को घटकर 11% रह गई. 29 जून तक सामान्यत: 165.3mm बारिश होनी चाहिए, लेकिन 147.2mm बारिश हुई है. यह तीसरा साल होगा, जब जून में सामान्य से कम बारिश दर्ज हुई है. 10 सालों में ऐसा चार बार ही हुआ है कि बारिश सामान्य से ज्यादा हुई है.