बरेली में 106वें उर्स पर 106 फूलों की टोकरियां लिए चल दिए रज़वी

द लीडर हिंदी : फ़ाज़िल-ए-बरेलवी इमाम अहमद रज़ा ख़ान आला हज़रत का 106वां उर्स चंद दिन बाद यूपी के ज़िला बरेली में मुहल्ला सौदागरान की दरगाह पर शुरू होगा. उसके बाद इस्लामिया इंटर कॉलेज मैदान में तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. उससे पहले उर्स की रौनक़ दरगाह पर दिखाई देने लगी है. ठिरिया निजावत ख़ां के बाद अब रहपुरा चौधरी से 106 फूलों की टोकरी का जुलूस लाया गया.

जुलूस में शामिल नौजवान छाते भी लगाए हुए थे. नारा-ए-तकबीर अल्लाहु अकबर की सदाएं और आला हज़रत की नात पढ़ रहे थे. जुलूस का नेतृत्व समी रज़ा और अजमल ने किया. दरगाह पहुंचने पर तहरीक तहफ़्फ़ुज़-ए-सुन्नियत के ज़िलाध्यक्ष मंज़ूर रज़ा ख़ान ने जुलूस में शामिल सभी लोगों का इस्तक़बाल किया.

फूलों की टोकरियां दरगाह पर पेश कीं. सज्जादानशीन मुफ़्ती मुहम्मद अहसन रज़ा क़ादरी से मुलाक़ात करके 106वें उर्स-ए-रज़वी की मुबारकबाद पेश की और दस्तारबंदी की. मुफ़्ती अहमसन मियां ने सभी के हक़ में तालीम, तरक़्क़ी और ख़ुशहाली के लिए दुआ की.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

ईकोइल (ECOIL): पुराने जले खाद्य तेल से बायोडीजल तक, एक वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी ने शार्क टैंक इंडिया 4 में मचाई धूम

मुंबई- राजस्थान से शुरू हुई एक भारतीय कंपनी, ईकोइल (ECOIL), ने टीवी शो _शार्क टैंक इंडिया 4_ में अपनी अनोखी पहल से सबका दिल जीत लिया। पर्यावरण संरक्षण के लिए…

बरेली में 12वीं फेल बनकर घूम रहा था इंटेलीजेंस का डायरेक्टर, ऐसे फंसा

बरेली में इंटेलीजेंस नेटवर्क का डायरेक्टर बनकर घूमने वाले 12वीं फेल नटवरलाल को थाना प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।