बरेली में रज़वी बोले-क़ुबूल नहीं नबी की शान में ग़ुस्ताख़ी

0
32

द लीडर हिंदी : यूपी के ज़िला बरेली में रज़वी ग़ुस्सा हैं. नबी की शान में गुस्ताख़ी को लेकर वो दरगाह आला हज़रत के पास इकट्ठा होने के बाद कोतवाली पहुंचे. सीओ फ़र्स्ट से उनके कार्यालय में मुलाक़ात की. बताया कि महाराष्ट्र में एक कार्यक्रम के दौरान महंत रामगिरि महाराज ने गुस्ताख़ी की है. तमाम आपत्तिजनक टिप्पणियों का वीडियो सामने आया है.

दरअसल पैगंबर मोहम्मद और इस्लाम के बारे में कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर धर्म गुरु रामगिरि महाराज के खिलाफ महाराष्ट्र सहित यूपी में भी विरोध हो रहा है.इसका असर बरेली में भी देखने को मिला.जहां मरकज़ होने के सबब मुक़दमे की मांग उठ रही है. दरगाह आला हज़रत से जुड़े संगठन जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा के ज़िम्मेदारों की तरफ से कड़ा विरोध जताया है.

वही मुंबई में महंत रामगिरि महाराज के ख़िलाफ़ प्रदर्शन हो चुका है. मुंबई में दो मुक़दमे में भी दर्ज कराए गए हैं. आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लेमीन के पूर्व सांसद इम्तियाज़ जलील की तरफ से भी इस मामले में तीखी टिप्पणी सामने आई थी. बहरहाल, यह मामला अब बरेली भी पहुंच गया है. जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा की तरफ से एफआईआर की तहरीर दे दी गई है. कल इस मामले को लेकर मौलाना तौक़ीर रज़ा ख़ान की अगुवाई वाली आल इंडिया इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल की तरफ से कलेक्ट्रेट में नाराज़गी ज़ाहिर की जाएगी.आइएमसी के प्रदेश संगठन प्रभारी नदीम क़ुरैशी ने बताया कि दोपहर 2 बजे डीएम को ज्ञापन सौंपेंगे.https://theleaderhindi.com/free-bus-travel-on-rakshabandhan-huge-crowd-of-sisters-gathered-in-roadways-buses-in-bareilly/

आपको बतादें कि हाल में नासिक जिले में सिन्नर तालुका के शाह पंचाले गांव में एक धार्मिक आयोजन के दौरान रामगिरि महाराज ने कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की. कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. रामगिरि महाराज ने कहा है कि उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में यह बयान दिया था.