मुंबई : रजा एकेडमी ने मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नागराले को पत्र लेकर पैगंबर-ए-इस्लाम पर अर्मादित टिप्पणी मामले के आरोपी नरसिंहानंद सरस्वती की अतिशीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है. इसमें कहा है कि एफआइआर दर्ज होने के बाद अमेरिका की वर्ल्ड हिंदू कांउसिल (VPHA)नरिसंहानंद के साथ वर्चुअल कांफ्रेंस रद कर दी है.
रजा एकेडमी के चेयरमैन मुहम्मद सईद नूरी ने ये पत्र कमिश्नर को दिया है. सईद नूरी ने ही सबसे पहले मुंबई में नरसिंहानंद के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई थी.
@CPMumbaiPolice Appreciation for registering FIR against Hate Monger Yati Narsinghanand Saraswati and request for his earliest arrest
We would like to inform you after registering the FIR World Hindu Council Of America (VHPA) has cancelled their virtual events with Narsinghanand pic.twitter.com/C8pE2TyYH2
— Raza Academy (@razaacademyho) April 16, 2021
रजा अकादमी दरगाह आला हजरत से जुड़ी संस्था है. सईद नूरी ने कमिश्नर से आग्रह किया है कि मुसलमानों के खिलाफ हिंसा भड़काने वाले नरसिंहानंद की गिरफ्तारी का ऑर्डर जारी किया जाए.
1 अप्रैल को नरसिंहानंद सरस्वती ने दिल्ली प्रेस क्लब में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पैगंबर-ए-इस्लाम के खिलाफ गलतबयानी की थी. इसको लेकर मुस्लिम समाज में आक्रोश है. और देशभर में नरसिंहानंद का विरोध किया जा रहा है.
रमजान के पहले जुमे को नंगी जमीन पर पढ़ी नमाज, जानिए सज्जादानशीन ने क्या मांगी दुआ
पिछले दिनों बरेली में एक विशाल विरोध मार्च निकला था. जिसमें नरसिंहानंद को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग उठाई गई थी. इसमें हजारों की संख्या में भीड़ इस्लमिया इंटर कॉलेज मैदान में जमा हुई थी. दरगाह आला हजरत और ताजुश्शरिया के संगठन जमात रजा-ए-मुस्तफा के आह्वान पर ये प्रोटेस्ट किया गया था.
इसमें दरगाह ताजुश्शरिया के सज्जादानशीन मुफ्ती असजद मियां भी मंच पर पहुंचे थे. और बरेली एसएसपी को मांग पत्र दिया था.