रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी पर दिया विवादित बयान, जवाब में कांग्रेस ने किया ऐसा पलटवार

द लीडर हिंदी: बीजेपी नेता और केंद्र सरकार में मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने रविवार को बिहार के भागलपुर में राहुल गांधी को “देश का सबसे बड़ा दुश्मन और आतंकवादी” कहा था. उनके इस बयान पर कांग्रेस नेता ने पलटवार किया है. प्रमोद तिवारी ने रवनीत सिंह बिट्टू के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “शर्म आती है मुझे यह कहते हुए कि मोदी सरकार में इतना घटिया बयान देने वाला आदमी कैबिनेट में मौजूद है.

“रवनीत सिंह बिट्टू पर आरोप लगाते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा, “ये जयचंद की तरह हैं. उनको कुछ कीमत दे दो और गद्दारी करा दो. राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी का शरीर छलनी हुआ था. राहुल गांधी के पिता के टुकड़े हो गए ताकि देश के टुकड़े ना हों. राहुल गांधी ने आतंकवाद की पीड़ा क्या होती है, इसे झेला है.”

जानिए रवनीत सिंह बिट्टू ने क्या कहा था?
दरअसल रविवार को बिहार के भागलपुर में रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा था, “राहुल गांधी हिंदुस्तानी नहीं हैं. उन्होंने ज़्यादातर वक़्त देश के बाहर बिताया है. मेरे ख्याल से उनको देश से बहुत ज़्यादा प्यार नहीं है.”बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी पर देश को बाँटने का आरोप भी लगाया.उन्होंने कहा, “वे सिखों को बाँटने की कोशिश कर रहे हैं. अगर देश का नंबर वन आतंकवादी कोई है जिसे पकड़ने के लिए इनाम होना चाहिए या जिसे देश का सबसे बड़ा दुश्मन कहना चाहिए.. वो आज राहुल गांधी हैं.”

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…