रवनीत सिंह बिट्टू बोले- गांधी परिवार ने पंजाब को जला दिया, मै ‘माफी क्यों मांगू

0
16

द लीडर हिंदी: मोदी सरकर के मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू अभी माफी मांगने के मूड में नहीं हैं. भले ही उन्होंने सांसद राहुल गांधी को नंबर 1 आतंकवादी बताया हो. कांग्रेस में आक्रोश हो. लेकिन रवनीत सिंह बिट्टू को इस बात का कोई मलाल नहीं है. दरअसल उनसे गुरुवार को जब मीडिया ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि मुझे पछतावा क्यों होना चाहिए? उन्होंने आगे कहा कि हमने पंजाब में अपनी पीढ़ियां खो दीं.

गांधी परिवार ने पंजाब को जला दिया. रवनीत सिंह बिट्टू के बयान पर बुधवार को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने खूब प्रदर्शन किया था. देश के अलग-अलग कोनों में उनका पुतला भी दहन किया गया था.कांग्रेस रवनीत सिंह बिट्टू से लगातार माफी की मांग कर रही है.लेकिन केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी पर दिए अपने विवादित बयान पर कोई पछतावा नहीं जताया है. और माफी मांगने से इनकार कर दिया है.

माफी क्यों मांगू, मुझे कोई पछतावा होना
बतादें केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू से आज मीडिया के लोगों ने पूछा कि क्या उन्हें लोकसभा में LoP राहुल गांधी के खिलाफ उनके बयान पर पछतावा है? इसपर बिट्टू ने कहा कि मुझे पछतावा क्यों होना चाहिए? हमने पंजाब में अपनी पीढ़ियां खो दी हैं.गांधी परिवार ने पंजाब को जला दिया,मेरा दर्द एक सिख के रूप में है. मैं बाद में एक मंत्री हूं, पहले एक सिख. अगर गुरपतवंत सिंह पन्नू राहुल गांधी का समर्थन करते हैं, तो आप क्या कहेंगे?https://theleaderhindi.com/now-the-government-job-of-every-agniveer-in-haryana-is-confirmed-bjp-has-announced-this/

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने अमेरिका दौरे पर सिखों को लेकर बयान दिया था, जिस पर रवनीत बिट्टू ने उन्हें आतंकी बता दिया था. इसे लेकर खूब हंगामा हुआ और कर्नाटक में रवनीत बिट्टू के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.