रवनीत सिंह बिट्टू बोले- गांधी परिवार ने पंजाब को जला दिया, मै ‘माफी क्यों मांगू

द लीडर हिंदी: मोदी सरकर के मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू अभी माफी मांगने के मूड में नहीं हैं. भले ही उन्होंने सांसद राहुल गांधी को नंबर 1 आतंकवादी बताया हो. कांग्रेस में आक्रोश हो. लेकिन रवनीत सिंह बिट्टू को इस बात का कोई मलाल नहीं है. दरअसल उनसे गुरुवार को जब मीडिया ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि मुझे पछतावा क्यों होना चाहिए? उन्होंने आगे कहा कि हमने पंजाब में अपनी पीढ़ियां खो दीं.

गांधी परिवार ने पंजाब को जला दिया. रवनीत सिंह बिट्टू के बयान पर बुधवार को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने खूब प्रदर्शन किया था. देश के अलग-अलग कोनों में उनका पुतला भी दहन किया गया था.कांग्रेस रवनीत सिंह बिट्टू से लगातार माफी की मांग कर रही है.लेकिन केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी पर दिए अपने विवादित बयान पर कोई पछतावा नहीं जताया है. और माफी मांगने से इनकार कर दिया है.

माफी क्यों मांगू, मुझे कोई पछतावा होना
बतादें केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू से आज मीडिया के लोगों ने पूछा कि क्या उन्हें लोकसभा में LoP राहुल गांधी के खिलाफ उनके बयान पर पछतावा है? इसपर बिट्टू ने कहा कि मुझे पछतावा क्यों होना चाहिए? हमने पंजाब में अपनी पीढ़ियां खो दी हैं.गांधी परिवार ने पंजाब को जला दिया,मेरा दर्द एक सिख के रूप में है. मैं बाद में एक मंत्री हूं, पहले एक सिख. अगर गुरपतवंत सिंह पन्नू राहुल गांधी का समर्थन करते हैं, तो आप क्या कहेंगे?https://theleaderhindi.com/now-the-government-job-of-every-agniveer-in-haryana-is-confirmed-bjp-has-announced-this/

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने अमेरिका दौरे पर सिखों को लेकर बयान दिया था, जिस पर रवनीत बिट्टू ने उन्हें आतंकी बता दिया था. इसे लेकर खूब हंगामा हुआ और कर्नाटक में रवनीत बिट्टू के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…