मुंबई के बांद्रा में चिकन डिश में परोसा चूहे का मांस

मुंबई : बांद्रा इलाके में चिकन डिश में चूहे का मांस पाए जाने के बाद बांद्रा के एक प्रतिष्ठित ढाबा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बांद्रा के पाली हिल इलाके में एक फेमस ढाबा में चिकन और मटन के डिश में चूहे का मांस पाए जाने के बाद बांद्रा पुलिस स्टेशन में ढाबे के मैनेजर और होटल के कर्मचारी के खिला बांद्रा पुलिस ने आईपीसी की धारा 272,336 और 34 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई।

पुलिस के मुताबिकशिकायतकर्ता अनुराग सिंग अपने दोस्त के साथ खाना खाने के लिए बांद्रा पश्चिम के पाली नाका स्थित एक ढाबे पर गए थे,उन्होंने रोटी के साथ चिकन और मटन थाली का ऑर्डर दिया था,खाते समय उन्हें मांस का एक टुकड़ा मिला जो अलग दिख रहा था,जब करीब से निरीक्षण करने पर उन्हें पता चला कि यह चूहे के मांस का एक टुकड़ा था,जब शिकायतकर्ता ने ढाबे के मैनेजर से पूछा तो वो अलग ही प्रकार का जवाब देने लगा।इसके बाद अनुराग सिंह ने बांद्रा पुलिस स्टेशन मे मामला दर्ज कराया।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने विवियन अल्बर्ट शिकवेरा ढाबे के मैनेजर और उस समय होटल के शेफ और चिकन के आपूर्तिकर्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Ansh Mathur

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…