द लीडर : ‘रसोड़े में कौन था’ म्यूजिक वीडियो फेम यशराज मुखाते ने नया मजेदार वीडियो जारी किया है. जिसे लोगों की ओर से जमकर लाइक मिल रहे है. ‘यमी-यमी’ नाम के इस वीडियो में भी उन्होंने अपने रैप और म्यूजिक की बदौलत क्रिएटिविटी से लोगों को हंसाने का काम किया है. अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए यशराज ने लिखा है कि ‘यमी-यमी कोलेबरेशन. एलसो इट्स लाइक पुलाव’.
https://www.instagram.com/p/CN2WoYZnJtn/
यशराज की ओर से पोस्ट किया गया यह वीडियो स्मिता सतपुते नाम की महिला का बताया जा रहा है जो वीडियो में कमेंट करने वालों को जमकर खरी खोटी सुनाती दिखाई दे रही है. वह कह रही है कि इस्क्यूज मी, कमेंट करने वालों याद रखना, मेरी जिंदगी है. कैसी भी जियू, तुमसे क्या मतलब. अपनी जिंदगी देखो ना. किसी की जिंदगी में दखल मत देना. क्या होता है मालूम है. गाली मिलती है. यमी-यमी वाली गाली मिलती है.
इस वीडियो को यशराज ने अपनी क्रिएटिविटी से काफी मजाकिया बना दिया है. वह इसमें म्यूजिक और रैप का तड़का लगाते हुए भी दिख रहे है. वह रैप के जरिये लोगों को बता रहे हैं कि आॅटी यमी-यमी गाली देती है. सारे हेटर्स की बैंड बजाती है मस्त है. इस रैप का कोई खास मतलब नहीं. इट्स पुलाव ब्रो.
1 करोड़ से ज्यादा देख चुके हैं वीडियो
यशराज मुखाते के इस नए वीडियो को 24 घंटे के अंदर ही 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इसे जमकर लाइक भी किया जा रहा है. उनके फैन्स की अोर से इस पर कमेंट भी किए जा रहे हैं. दीपराज जाधव लिखते हैं कि रैप वाला पार्ट ज्यादा अच्छा है.
https://www.instagram.com/p/CLMZ6fRHVK9/
त्वाडा कुत्ता टॉमी वीडियो भी जमकर हुआ था वायरल
बता दें कि यशराज मुखाते काफी टैलेंटेड म्यूजिशियन है. ‘रसोड़े में कौन था’, ‘पवारी हो रही है’ और ‘त्वाडा कुत्ता टॉमी’ जैसे वीडियो के जरिये उन्हें काफी फेम मिल चुकी है. वह इंस्टाग्राम पर भी काफी सक्रिय रहते हैं. लोग उनके टैलेंट की जमकर सराहना कर रहे हैं. उनका वीडियो यू-ट्यूब पर भी ट्रेंड कर रहा है.